कोरोनाजयपुरस्वास्थ्य

उपभोक्ता संघ का मेडिकल अनुभाग 3 दिन रहेगा बंद नौ कर्मचारी पाये गये कोरोना पॉजिटिव

बंद अवधि में समय लेने वाले पेंशनर्स के बिल 28 से 30 सितम्बर तक होंगे जमा

जयपुर। उपभोक्ता संघ के प्रबंध संचालक वी के वर्मा ने रविवार को बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये नेहरू प्लेस, टोंक रोड स्थित मेडिकल अनुभाग को 3 दिन के लिये बंद रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन पैंशनर्स को 14 सितम्बर से 16 सितम्बर की अवधि में अपने एनएसी क्लेम बिल जमा कराने का समय आवंटित किया गया है, वे अब दिनांक 28 सितम्बर से 30 सितम्बर की अवधि में अपने बिल जमा करा सकेंगे।

वर्मा ने बताया कि जिन पैंशनर्स को 14 सितम्बर दिनांक आवंटित है वे अब 28 सितम्बर को, 15 सितम्बर वाले पैंशनर्स 29 सितम्बर को तथा 16 सितम्बर वाले पैंशनर्स 30 सितम्बर को मेडिकल अनुभाग में अपने बिल जमा करा पायेंगे।

उन्होंने बताया कि हाल ही में मेडिकल अनुभाग में कार्यरत एक कार्मिक का कोरोना संक्रमण से निधन हो जाने के कारण सभी कार्मिकों की कोरोना कोविड-19 के संक्रमण की जांच कराई गई थी। उन्होंने बताया कि जांच की सूचना के अनुसार कुल 9 कार्मिकों के कोरोना से संक्रमित पाये जाने पर कार्यालय को तीन दिन बंद करने का निर्णय कर पूरे कार्यालय को सेनेटाइज करवाया गया है।

प्रबंध संचालक ने बताया कि पैंशनर्स को कोरोना संक्रमण से बचाने के उद्देशय से राज्य सरकार द्वारा जारी सोशल डिसटेंंसिंग की गाइड लाइन का पूरा पालन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल अनुभाग में सेनेटाइजर, थर्मल स्केनिंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पैशनर्स को यह कोशिश करनी चाहिये कि वे अपने क्लेम बिल किसी युवा व्यक्ति को अथॉरिटी जारी कर जमा करवायेंं ताकि वे कोरोना के संक्रमण के दायरे से बचे रहे।

Related posts

जोधपुर में 20 से 23 मार्च को आयोजित होगा राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो

admin

राजस्थान (Rajasthan) के 9 पुलिस अधिकारी (Police Officers) केंद्रीय गृह मंत्री के पदक (Union Home minister’s Medal) से होंगे सम्मानित, जांच में उत्कृष्टता के लिए स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर नवाजा जाएगा

admin

आचार संहिता से पहले गहलोत का मास्टर स्ट्रोक, मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी समेत अब 53 जिलों का राजस्थान !

Clearnews