कारोबारकोरोनाजयपुरटेक्नोलॉजी

वस्त्र-2020 में छाएंगे मास्क, मेडिकल सूट्स

जयपुर। वस्त्र-2020 पर भी कोरोना का ग्रहण लगा हुआ है। इसी के चलते इस वर्ष वस्त्र का आयोजन वर्चुअल प्लेटफार्म पर हो रहा है। हर बार इस फेयर में फैशन गारमेंट्स के नए ट्रेंड्स पर नजर रहा करती थी, लेकिन इस बार इसमें फैशन के बजाए फेस मास्क, मेडिकल सूट्स, टेक्निकल टेक्सटाइल छाई रहेगी। इसके अलावा फेयर में फाइबर, यार्न और फैब्रिक, होम टेक्सटाइल्स और मेड अप्स, एथनिक ट्रेंड्स और होम फर्निशिंग्स, टेक्सटाइल एवं फैशन के सामान आदि शामिल होंगे।

5 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाईल एंड अपैरल फेयर के 7वें संस्करण, वर्चुअल एक्सपो, ‘वस्त्र 2020’ का उद्घाटन बुधवार को उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा करेंगे। यह मेगा इवेंट 27 सितंबर तक आयोजित होगा और पोर्टल पर 7 अक्टूबर तक लाइव रहेगा। टेक्सटाइल फेयर राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट एंड इनवेस्टमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (रीको) और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है।

‘वस्त्र-2020’ पूर्ण रूप से बी-2-बी फेयर होगा। प्रदर्शनी के सभी पांच दिनों में प्री-फिक्सड बी-2-बी मीटिंग्स के साथ-साथ ऑन द स्पॉट मीटिंग्स भी आयोजित होंगी। वस्त्र प्रदर्शनी के पिछले संस्करणों की तरह, ‘वस्त्र-2020’ में विदेशी खरीदार और इंडियन बाइंग हाउसेस और प्रतिनिधि भाग लेंगे। वस्त्र-2020 के डिजिटल प्लेटफार्म पर, प्रदर्शक उत्पादों को अपने-अपने वर्चुअल बूथ में प्रदर्शित करेंगे और वन-टू-वन ऑडियो या वीडियो कॉल के माध्यम से बायर्स से बात भी करेंगे और ई-ब्रोशर, विजिटिंग कार्ड सहित अन्य आवश्यक डॉक्युमेंट्स को डिजिटल स्वरूप में साझा कर सकेंगे।

‘वस्त्र-2020’ का उद्देश्य मौजूदा व्यावसायिक संबंधों को मजबूत करना और नए व्यापारिक संबंधों का निर्माण करना है। फेयर में टेक्सटाइल उद्योग के समस्त वेल्यू एडिशन चेन का प्रदर्शन होगा, जिसमें फाइबर से फेशन, होम फर्निशिंग, फेशन एक्सेसरीज सहित अन्य प्रोडक्ट शामिल होंगे।

Related posts

सभी वर्गों ने राजस्थान बजट 2021-22 को कोरोनाकाल की परिस्थितियों के मद्देनजर सकारात्मक बताया

admin

हरियाव-जसपुर लाईमस्टोन ब्लॉक की प्रीमियम दर पर सफल नीलामी, पचास वर्षों में 5585 करोड़ का मिलेगा राजस्व

Clearnews

गुटबाजों की नब्ज टटोलने आएंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन तैयारियों में जुटा रहा

admin