जयपुर

आर्थिक कमजोर वर्ग के 1448 फ्लेटस् की निकाली लॉटरी

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मुख्यमन्त्री जन आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये 1 हजार 448 फ्लेटस् की लॉटरी जेडीए सचिव आलोक रंजन की उपस्थिति में शुक्रवार को रेण्डम प्रणाली से जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में निकाली गई।

जेडीए द्वारा इन फ्लेट्स की लॉटरी का प्रसारण जेडीए के फेसबुक पेज पर लाईव किया गया। जेडीए द्वारा लॉटरी से आवंटित किए गए फ्लेटस् के पात्र आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई और नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है। सफल आवेदकों को आवंटन की सूचना प्राधिकरण द्वारा एसएमएस से दी जा रही है। लॉटरी के समय आवेदक भी उपस्थित थे।

1229 भूखण्डों की निकाली लॉटरी

जेडीए की लांच की गई चार आवासीय योजनाओं के 1 हजार 229 भूखण्डों की लॉटरी भी रंजन की उपस्थिति में रेण्डम प्रणाली द्वारा जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में निकाली गई। इन चारों योजनाओं में 33 हजार 592 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए थे।

जेडीए की गोकुल नगर, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, निलय कुंज और हीरा लाल शास्त्री नगर आवासीय योजनाओं में एलआईजी-ए के 197 भूखण्ड, एलआईजी-बी के 95 भूखण्ड, एमआईजी के 875 एवं एचआईजी के 62 भूखण्ड हैं। जेडीए द्वारा लॉटरी में सफल आवेदकों द्वारा दस्तावेज जमा कराने हेतु शिविर कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

शिविर कार्यक्रम अनुसार आवेदक द्वारा निश्चित तिथि एवं समय पर दस्तावेज जांच कराने के पश्चात पात्र आवेदक को आंवटन सह मांग पत्र जारी किये जाएंगे। आवंटी को मांग राशि जमा कराने हेतु 30 दिन का समय दिया जाएगा। राशि जमा कराने के पश्चात आवंटी को पट्टा जारी कर मौके पर पजेशन दे दिया जाएगा।

Related posts

मुहाना थाना इलाके के निर्माणाधीन मकान में आग, दर्जन भर दमकलें आग बुझाने के काम में लगीं

admin

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024, होम वोटिंग: पहले दिन 900 मतदाताओं ने वोट डाले

Clearnews

बुजुर्ग विधवा मजदूर (elderly widow laborer) के घर से चोरी (theft) 2 किलो चांदी के जेवरात (2 kg silver jewelery ) बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

admin