कोरोनाजयपुरस्वास्थ्य

कोरोना के खात्मे के लिये बनानी होगी चेन: अशोक चान्दना

खेल परिषद् प्रदेशभर में वितरित करेगी 1 लाख मास्क

जयपुर। खेल मंत्री अशोक चान्दना ने राज्य सरकार द्बारा 2 अक्टूबर से कोरोना के खात्मे के लिये चलाये जाने वाले जागरूकता अभियान के लिये खेल परिषद् के समस्त जिला मुख्यालयों के खेल अधिकारियों व प्रभारियों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से बात की और निर्देश दिये की वे अपने-अपने जिलों में लोगों को मास्क पहनने के लिये जागरूक करें। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्बारा प्रदेश भर में 1 लाख मास्क वितरित किये जायेंगे। इस अभियान से राज्य के प्रतिष्ठित खिलाड़ी भी जुडेगें।

सवाई मानसिंह स्टेडियम के मीटिंग हॉल में खेल अधिकारियों और परिषद् के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में खेल मंत्री अशोक चान्दना ने कहां कि प्रशिक्षक और प्रतिष्ठित खिलाड़ी अपने-अपने जिलों में कम से कम 10 लोगों को मास्क पहनाने का चैलेंज लें और सोशल मीडिया के जरीये वीडियो अपलॉड कर उन सभी 10 लोगों को और फिर 10 -10 लोगों को और इस अभियान से जोड़ने के लिये प्रेरित करें ताकि राज्य भर में यह एक अभियान के रूप में चेन बन जाये। उन्होंने कहा की लोगों को जागरूक करें कि घर से निकलने पर मास्क लगाएं और घर आने तक वो मास्क को लगातार लगाएं रखे।

उन्होंने कहा की राज्य ही नहीं देश भर में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। यदि एक माह तक हमने मास्क को आदत बना लिया तो इससे काफी हद तक रोका जा सकता है। खुद मास्क पहनो और दूसरो को भी मास्क पहनने के लिये प्रेरित करो। इससे कोरोना का स्लो डाउन होगा। अशोक चान्दना ने कहा की जिलों को तीन वर्गों में बाटा गया है, जहां मास्क का वितरण निम्न आधार पर किया जायेगा, 1 से 6 तहसील वाले जिलों को स्माल, 7 से 10 तहसील वाले जिलों को मीडियम और 10 से ऊपर तहसील वाले जिलों को लार्ज जिले के रूप में बाटा गया है। इन जिलों में क्रमश: 2000, 4000 और 6000 मास्क वितरण का टारगेट सेट किया गया है।

उन्होंने कहा की बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट और मण्डियों में मास्क का वितरण किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसके लिये जागरूक किया जा सकें। प्रमुख शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग और अध्यक्ष, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् भास्कर ए. सावन्त ने कहा की सरकार लगातार लोगों को गाईड कर रही है, कि मास्क लगाते रहें , हाथ धोते रहें और अब मास्क लगाये रखने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। हाई क्वालिटी के मास्क जो डबल लेयर के होंगे यू.डी.एच. विभाग द्बारा बाटें जायेंगे। मास्क का वितरण ही नहीं बल्कि एक सन्देश के रूप में इसे लोगों तक पहुँचाना है। सभी जिलों में अधिकारी, प्रशिक्षक ओर खिलाड़ी कम से कम एक घण्टे का श्रमदान मास्क वितरण के लिये करें।

इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी तीरन्दाज रजत चैहान, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर पंकज सिह, पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय स्क्वेश खिलाड़ी सुरभि मिश्रा ओर अन्तर्राष्ट्रीय तीरन्दाज स्वाति दूधवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव महेन्द्र मीणा भी वीडियों कॉन्फ्रेसिग से जुड़े। साथ ही खेल परिषद् के अन्य अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे।

Related posts

राजस्थान में मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) के मध्य बेहतर शोध (research) परिणामों के लिए समन्वय समिति (coordination committee) का गठन

admin

कोरोना वॉरियर (Corona warier) की मृत्यु का मुआवजा दिलाने के लिए मांगी रिश्वत, सीएमएचओ जयपुर (प्रथम) का कनिष्ठ लिपिक 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Red handed arrested)

admin

भीलवाड़ा शराब दुखांतिका पर मुख्यमंत्री ने दिखाई सख्ती, जिला आबकारी अधिकारी, मांडलगढ़ सीओ, एसएचओ सहित 12 कार्मिक निलंबित

admin