कारोबारदिल्लीमुम्बई

टाटा समूह ला रहा है वी चैट जैसी सुपर एप्लिकेशन

टाटा और रिलायंस के बीच हो सकती है कड़ी प्रतिस्पर्धा

भारत में डेटा पर कंट्रोलिंग कारोबार में जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। कारोबारी सूत्रों से जानकारी मिली है कि टाटा समूह चीन के वी चैट की तरह ही एक सुपर एप भारतीय बाजार में लेकर आने वाली है। इसके लिए टाटा संस बहुराष्ट्रीय कंपनी वॉलमार्ट से समझौता कर सकती है। इस समझौते के तहत वॉलमार्ट टाटा समूह में 25 अरब डॉलर का निवेश करने की इच्छुक है।

यह सब होगा टाटा एप में

कहा जा रहा है कि टाटा समूह इस एप्लीकेशन के जरिए अपने फैशन, लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रीटेल, ग्रॉसरी, इंश्योरेंस, फाइनैंशल सर्विसेज जैसे कारोबार  को एक प्लेटफॉर्म पर लेकर आएगी। इसके अलावा  इस एप्लीकेशन पर डिजिटल व एजुकेशनल कंटेट भी मिलेगा। यदि टाटा समूह के वेंडर्स टाटा के पोर्टल पर अपना सामान बेचेंगे तो इसका दायरा काफी बड़ा होगा। वॉलमार्ट के साथ समझौता होने पर टाटा को फ्लिपकार्ट का सहयोग मिल जाएगा। उल्लेखनीय है कि वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट का 16 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया था।

देखने को मिलेगी कड़ी प्रतिस्पर्धा

भारत में रिटेल चेन कारोबार में रिलायंस समूह का फिलहाल दबदबा है अब उसके दबदबे को टाटा समूह से चुनौती मिलेगी। रिलायंस को यदि जियो के 40 करोड़ उपयोगकर्ताओं के डेटा का लाभ मिलता है। रिलायंस रिटेल के देश में करीब 12 हजार स्टोर हैं। वहीं दूसरी ओर टाटा समूह देश में 100 से अधिक तरह-तरह के कारोबार में लिप्त है। टाटा समूह चायपत्ती, नमक से लेकर कार उत्पादन तक कारोबार में है। उसके पास अलग-अलग श्रेणी के कारोबार के लिए अलग-अलग सप्लाई चेन व्यवस्था है। अपने-अपने कारोबार में जबर्दस्त पकड़ रखने वाले इन समूहों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।

Related posts

हीरो मोटोकॉर्प की पैशन प्रो व मेस्ट्रो एज का डिजिटल लॉन्च

admin

Jeetcity Gambling establishment No- free mega joker slot machine deposit Incentive Codes ᗎ December 2022

admin

Casino Inte me Inskrivnin 100 kr gratis vid registrering 2021 » Ultimat Casino Utan Konto

admin