जयपुरराजनीति

प्रदर्शन करते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया गिरफ्तार

जयपुर। मानसून विदा हो चुका है और अब रात्रि में हल्की सर्दी की अहसास होने लगा है। अलबत्ता दिन में तेज धूप व चटख देखने को मिल रही है। इसके अलावा माहौल को और भी गरमा रखा है उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक की राजनीति ने। हाथरस गैंगरेप कांड के बाद राजस्थान के बारां में हुए रेप मामले को लेकर बवाल शुरू हो गया है। आज सोमवार 5 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में जयपुर में सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

पुलिस- भाजपा कार्यकर्ता में झड़प

जयपुर में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला। इस बीच पैदल मार्च कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। सरकार के खिलाफ नारेबाजी के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, भाजपा की एक टीम ने बारां पहुंचकर पीड़ित के परिवारजन, प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की।

कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

हाथरस में दलित युवती से गैंगरेप और कांग्रेस नेता राहल गांधी व कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ इस मामले पर नोएडा में हुए दुर्व्यवहार के विरोध में राज्य भर के सभी जिलों मौन सत्याग्रह किया गया। यह सत्याग्रह जयपुर शहीद स्मारक पर सुबर 10 से दोपहर 12 बजे तक किया गया। शहीद स्मारक पर आयोजित मौन सत्याग्रह में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, विधायक संयम लोढ़ा, कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, महामंत्री सत्येंद्र भारद्वाज और कई कांग्रेस नेता शामिल हुए।

Related posts

कौशल रोजगार मेले ने 800 से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया

admin

राजस्थान में कृषि विभाग का गुण नियंत्रण अभियानः उर्वरक (Fertilizer), बीज (Seeds) और कीटनाशक (Insecticide) के 5350 नमूने लिये गये, 116 विक्रेताओं को नोटिस, 17 दुकानों पर बिक्री रोकी और 6 स्थानों पर माल जब्त कर एफआईआर दर्ज

admin

राजस्थान में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन (Cabinet Reorganization), 15 में से 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री की पद की शपथ (oath) लेंगे, विभागों (portfolios) का बंटवारा बाद में

admin