जयपुर

पिंकसिटी प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न

मुकेश मीणा बने अध्यक्ष, रामेंद्र सोलंकी महासचिव

जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न हो गए हैं। मुकेश कुमार मीणा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। प्रेस क्लब के इतिहास में मुकेश मीणा पहली बार निर्विरोध अध्यक्ष बने हैं। इसके बाद अन्य पदों के लिए चुनाव आयोजित किए गए। चुनाव नतीजों के बाद क्लब में जश्न का माहौल दिखा और मौजूद लोगों ने विजयी उम्मीदवारों को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

आज आए नतीजों में रामेंद्र सोलंकी महासचिव बने हैं। पिछली बार सोलंकी इस पद पर हार गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार शर्मा और मुकेश पारीक चुने गए हैं। मुकेश पारीक ने पहली बार उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की, वहीं राजकुमार शर्मा ने पहली बार उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा और सर्वाधिक वोट लेकर विजयी हुए। डीसी जैन कोषाध्यक्ष पद पर फिर से विजयी हुए। वहीं गिर्राज प्रसाद गुर्जर, भारत दीक्षित, पुष्पेंद्र, नमो अवस्थी, मांगीलाल पारीक, राहुल भारद्वाज, अनीता शर्मा, निखिलेश, ओमवीर, वसीम कुरैशी ने कार्यकारिणी सदस्य पद पर विजय पाई।

विजयी प्रत्याशियों ने सभी पत्रकार बंधुओं को सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि प्रेस क्लब को पटरी पर लाने, प्रेसक्लब की गरिमा को फिर से स्थापित करने की दिशा में सभी मिलजुल कर काम करेंगे। निर्वाचन प्रमाणपत्र मिलने के बाद नई कार्यकारिणी ने अपना कामकाज संभाल लिया है। मुकेश कुमार मीणा ने निर्वाचित पूरी टीम को बधाई दी और प्रेस क्लब के सम्मानित सदस्यों का भी आभार जताते हुए कहा कि कोरोना काल में उन्होंने जो भूमिका निभाई वह ऐतिहासिक है।

Related posts

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के ट्वीट्स में कोरोना (Corona) और वैक्सीन (Vaccine) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) और डॉ. हर्षवर्धन पर निशाने पर तो राजस्थान भाजपा ने पलवार में कहा, गहलोत सरकार खुद की विफलताओं को छिपाने के लिये मरीजों व मौतों के नाम पर आंकड़ेबाजी कर रही है !

admin

जयपुर में बड़ी चौपड़ (Badi Chaupar) पर भी मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) किया ध्वजारोहण (Flag Hoisting) और बोले कि नफरत फैलाने (spreading Hatred) वाली ताकतों को देना होगा मुंहतोड़ जवाब

admin

कांटों भरा ताज (crown full of thorns) त्याग कप्तान कोहली (Captain Kohli) अब सिर्फ बल्लेबाज..!

admin