जयपुर

मुहाना थाना इलाके के निर्माणाधीन मकान में आग, दर्जन भर दमकलें आग बुझाने के काम में लगीं

जयपुर। मुहाना थाना इलाके के केसर चौराहे के निकट एक निर्माणाधीन मकान में आज सोमवार रात को आग लग गई। आग को बुझाने के लिए मौके पर एक दर्जन से अधिक दमकलें काम कर रही हैं। खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम जारी था। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं लग सका है।

दहशत का माहौल

बताया जाता है कि मकान निर्माणाधीन था और उसमें फर्नीचर व पेंट का काम चल रहा था। एक मोटे अनुमान के मुताबिक मकान में आग लगने से करीब ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। मकान के निकट ही पेट्रोल पंप है और इस कारण के कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। मौके पर दमकलों के अलावा मुहाना पुलिस भी मौजूद है।

Related posts

जयपुर के स्मारकों से गायब हो रही पुरानी कलाकृतियां, सिसोदिया रानी बाग से झरने वाला फाउंटेन गायब

admin

राजस्थान में इन जिलों में होगी भारी बारिश

Clearnews

यूक्रेन से आईं राजस्थानी छात्राएं फ़्लाइट से जयपुर पहुंची

admin