जयपुर

डकैत केशव गुर्जर और पुलिस के बीच मुठभेड़, घायल कॉन्स्टेबल को उपचार के लिए जयपुर लाया गया

जयपुर। डकैत केशव गुर्जर और पुलिस के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान एक कॉन्स्टेबल को गोली लगी और उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उन्हें उपचार के लिए जयपुर भिजवाया गया है। फिलहाल प्राप्त जानकारी के मुताबिक डकैतों की घेराबंदी के लिए डांग क्षेत्र में धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत अतिरिक्त पुलिस बल लेकर पहुंचे हैं और सायपुर गांव के पास मुनखुर के जंगल में तलाशी अभियान जारी है।

जयपुर लाए गए कॉन्स्टेबल अवधेश शर्मा

डकैच केशव गुर्जर के साथ आज सुबह हुई मुठभेड़ में कॉन्स्टेबल अवधेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें बेहतर उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल लाया गया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अवधेश शर्मा को सही समय पर उपचार मिल सके, इसके लिए उनकी एंबुलेंस के लिए कानोता से सवाई मानसिंह अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाये जाने के आदेश दिये गए थे।

Related posts

राजस्थान आवासन मंडल के 75 प्रोजेक्ट्स रेरा में पंजीकृत

admin

पूर्व सैनिक देंगे कोरोना से बचाव का संदेश

admin

राजस्थान में एक दिन में 10.45 लाख कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) पर चिकित्सा मंत्री ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline workers) दी बधाई

admin