क्राइम न्यूज़

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने से बचा, गिरोह का मास्टरमाइंड हिरासत में

जयपुर। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तीन दिन पहले पेपर आउट करने वाला गिरोह पकड़ में आया है।  पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर उपलब्ध करवाने व नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य राजेन्द्र प्रसाद मीणा को हिरासत मे लिया गया है। जिससे पुलिस टीम द्वारा आरोपी से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को मीणा से भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में कई राज खुलने की संभावना है।

पुलिस पहले से सतर्क थीः शंकर दत्त शर्मा, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 6, 7 और 8 नवंबर को होनी है और इसी संदर्भ में पुलिस पेपर आउट करने वालों पर विशेष निगाह रख रही थी।  जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती को ध्यान मे रखते हुए पुलिस बेहद सतर्क थी और उसने सूचनाओं के आधार पर विराट नगर में नेशनल डिफेंस एकेडमी को संदेह के दायरे में रखा हुआ था।

परीक्षा से दो घंटे पूर्व करता था पेपर आउट

जानकारी के मुताबिक यह एकेडमी आर्मी भर्ती, एग्रीकल्चर और पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का कई बार पेपर आउट कर चुकी थी। इस एकेडमी के संचालन का मुख्य कार्य देखने वाला राजेंद्र मीणा एक आर्मी अधिकारी है। वह परीक्षा के दो घंटे पूर्व पेपर आउट किया करता था और इसके लिए छह लाख रुपए लिया करता था। वह पहली किस्त के तौर पर डेढ़ लाख रुपए लेता था और पुलिस ने यही पहली किस्त लेते हुए मीणा को रंगे हाथों पकड़ा।

Related posts

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का आरोपी जेल भेजते समय पुलिसकर्मी को धक्का देकर हुआ फरार, कुछ ही समय में दोबारा पकड़ा गया

Clearnews

जयपुर पुलिस का अवैध प्रवासियों पर बड़ा अभियान, 500 लोग हिरासत में

Clearnews

जयपुर के मुहाना क्षेत्र में न्यू सांगानेर रोड स्थित राजावत पेट्रोलपम्प पर लूट

admin