क्राइम न्यूज़जयपुर

जयपुर के मुहाना क्षेत्र में न्यू सांगानेर रोड स्थित राजावत पेट्रोलपम्प पर लूट

शनिवार, 20 फरवरी को जयपुर के मुहाना क्षेत्र में न्यू सांगानेर रोड स्थित राजावत पेट्रोल पम्प पर देर रात अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की वारदात पेट्रोलपम्प पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस फुटेज के आधार पर ही पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि पेट्रोलपम्प कर्मचारी फिलिंग पम्प के पास बैठा हुआ था कि रात करीब सवा बजे एक के बाद एक, एक स्कूटर और एक मोटरसाइकिल पेट्रोल पम्प पर आये। दोनों वाहनों  पर दो-दो युवक सवार थे जिन्होंने अपना मुंह छिपा रखा था। वीडियो में दिखता है कि एक बदमाश ने स्कूटर से उतरकर पेट्रोलपम्प कर्मचारी पर पिस्तौल तान दी। इससे पेट्रोलपम्प कर्मचारी घबरा गया। तभी दूसरा बदमाश भी मोटरसाइकिल से उतरा और उसने पेट्रोलपम्प कर्मचारी से बैग और उसमें रखी नकदी छीन ली और फिर सभी फरार हो गये। बदमाशों के जाते ही पेट्रोलपम्प कर्मचारी भागा और उसने सीधे पेट्रोल पम्प मालिक को इस लूट की सूचना दी। इस घटना के काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंच सकी थी।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan)के पशुपालन मंत्री ने पशुओं की बीमारियों पर सतत निगरानी रखते हुए जरूरी औषधियों व टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

admin

राजस्थान (Rajasthan) में माइंस विभाग (mines department) द्वारा 2068 करोड़ का रेकार्ड राजस्व (record revenue) संग्रहित

admin

पाक विस्थापितों (Pak migrants)को नागरिकता (citizenship) देने के लिए लगेगा विशेष कैंप (special camp), 6 जिलों के 13 हजार से ज्यादा पाक विस्थापितों को दी जाएगी नागरिकता

admin

Leave a Comment