कारोबार

राजस्थान रोडवेज का राजस्व बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करें: राजेश्वर सिंह,सीएमडी रोडवेज

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के नव-नियुक्त अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक  राजेश्वर सिंह ने राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों और कर्मचारियों को निगम के राजस्व में वृद्धि के लिए सुनिश्चित कार्य योजना के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं ताकि निगम राजस्व घाटे को कम किया जा सके तथा राज्य सरकार पर वित्तीय निर्भरता भी कम की जा सके। सिंह ने पदभार ग्रहण करने के उपरान्त निगम के कार्यकारी निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक में ये बातें कहीं।

रोडवेजकर्मियों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

सिंह ने कोविड-19 की विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर रोडवेज की बसों को आगमन एवं प्रस्थान के समय सैनेटाइज करने तथा निगम के चालक-परिचालकों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेन्सिंग की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि के लिए तथा उन्हें वित्तीय, व्यावसायिक, वाणिज्यिक, प्रशासनिक एवं व्यावहारिक प्रबन्धन में कुशल बनाने के लिए उच्च कोटि के प्रबन्धन संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।

Related posts

12 de lo mejor apasionado programas de televisión (y dónde puede ver Ellos )

admin

Why Big Romantic Gestures Tend To Be Total Bullshit

admin

बंध बारेठा वन क्षेत्र से अलग होगा बंशी पहाड़पुर खनन क्षेत्र

admin