जयपुर

बारह बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल

जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आगरा रोड़ पर ग्राम विजयपुरा में करीब पांच बीघा और ग्राम खोरा श्यामदास में करीब सात बीघा सहित करीब बारह बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया। साथ ही जेएलएन मार्ग पर फिटनेस सेन्टर के अवैध निर्माण को सील किया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 के क्षेत्राधिकार में आगरा रोड़ ग्राम विजयपुरा में एचडीएफसी बैंक के सामने खसरा नं. 476-1 में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर व्यावसायिक दुकानें, कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनाई जा रही ग्रेवल सड़कें, बाउण्ड्रीवाल, पिलर, पत्थरगढ़ी व अन्य अवैध निमार्णों को ध्वस्त किया गया।

उन्होंने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार में ग्राम खोरा श्यामदास में करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अज्ञात के नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनाई जा रही ग्रेवल सड़कों व अन्य अवैध निमार्णों को ध्वस्त किया गया ।

सैनी ने बताया कि जोन-4 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित जेएलएन मार्ग के पास लाल बहादुर नगर, एस.एल. मार्ग में 70-130 फीट आवासीय क्षेत्र में भूखण्ड संख्या-ई-1, ई-10-1, एफ-1 व एस-9 से एस-17 तक कुल 12 भूखण्डों में अवैध निर्माण जारी रखने पर जविप्रा की इंजिनियर शाखा की मदद से ईंटों की दीवारों से चुनवाकर वृहद अवैध व्यावसायिक निमार्णाधीन परिसर को सील किया गया।

जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल के कुशल नेतृत्व में जेडीए प्रवर्तन शाखा द्वारा शहर में नियम विरूद्ध निमार्णों एवं अतिक्रमणों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जेडीसी द्वारा अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को तीन श्रेणियों में बांटते हुए कार्रवाई की जा रही है। जिसमें प्रथम श्रेणी में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, निर्माण, द्वितीय श्रेणी में व्यावसायिक कॉप्लेक्सों में नियम विरूद्ध निर्माण तथा अतिक्रमण एवं तृतीय श्रेणी में निजी आवासों में नियम विरुद्ध निर्माण व अतिक्रमण शामिल हैं।

Related posts

राजस्थानः मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत जयपुर की मुहाना मण्डी में फल विक्रेताओं की दुकानों-गोदामों से मिले केल्शियम कार्बाइड, फ्रूट मेट एवं इबाइलिन रिपनर..!

Clearnews

शाह के आगमन पर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, दिल्ली के प्रभारी सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा भाजपा का आतंकवाद से नाता, यह रिश्ता क्या कहलाता

admin

राजीविका का ‘‘सखी सम्मेलन’’ आज, मुख्यमंत्री करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता…करेंगे स्वयं सहायता समूहों की महिलाओें के लिए कई घोषणाएं

Clearnews