जयपुर

एनसीबी के छापों के बाद कॉमेडियन भारती पति हर्ष के साथ हिरासत में

टॉप की खबरें

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार 21 नवंबर को कॉमेडियन भारती सिंह के घरों पर छापा मारा और नशीले पदार्थ (गांजा) रखने के आरोप में उन्हें व उनके पति हर्ष को हिरासत में लिया है। फिलहाल, एनसीबी दोनों से पूछताछ कर रही है। भारती व उनके पति हर्ष पर ड्रग्स लेने के आरोप हैं। उल्लेखनीय है कि एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में इन दोनों का नाम सामने आया था। इसके बाद अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित उनके घरों में छापे मारे गए।

लोग तमाशा देखते रहे, महिला सरेआम पिटती रही

धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में बाजार में सरेआम दिनदहाड़े एक महिला को उसका पति और परिजन लात-घूंसों, लाठी-डंडो से पीटते रहे। पीड़ित महिला लोगों से बचाव के लिए मदद मांगती रही लेकिन लोग केवल तमाशा देखते रहे। शर्मनाक तो यह रहा कि कोई भी व्यक्ति महिला को बचाने के लिए आगे नहीं आया बल्कि लोग घटना का वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। 17 नवंबर का यह वीडियो वायरल होने के बाद घटना लोगों के सामने आई है।

रोडवेज बस की महिला कंडक्टर की असंवेदनशीलता

केशवरायपाटन से तालेड़ा की ओर जाने वाले रास्ते पर सुवांसा के पास राजस्थान रोडवेज की बस कंडक्टर इतनी  असंवेदनशील हो गई कि उसने अपनी ही बस में सवार खलूंदा गांव के युवक रामशंकर प्रजापत (26) पुत्र भोजूलाल प्रजापत की तबीयत खराब होने की परवाह किए बिना उसे बस से नीचे उतार दिया। और, उसका सामान उसी पर फेंक कर आगे बढ़ गई। रास्ते में बिन इलाज पड़े रहने से रामशंकर की मौत हो गई।

पर्यावरण प्रदूषण के कारण सोनिया-राहुल गोवा में

नई दिल्ली में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के कारण होते जा रहे दमघोटू वातावरण से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सांस की परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। चिकित्सकों की सलाह पर अब वे कुछ दिनों के लिए दिल्ली से बाहर ही रहेंगी। अस्थमा की चुनौती से जूझ रहीं सोनिया पुत्र राहुल गांधी के साथ गोवा के लिए प्रस्थान कर गई हैं। विभिन्न प्रदेशों में कांग्रेस की हार की समीक्षा की मांग कई दिनों से की जा रही थी लेकिन अब इसकी संभावना फिलटाल टल गई है।

कोहली को मिला वीवीएस लक्ष्मण का समर्थन

दिग्गज बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश के मामले में उनके समर्थन में खड़े दिख रहे हैं। उन्होंने कहा है, ‘मुझे लगता है कि आपको उनके इस फैसले का सम्मान करना चाहिए। हां, आप एक पेशेवर क्रिकेटर हैं किंतु आपका परिवार भी है। आपको हमेशा उस बात का सम्मान करना चाहिए जो परिवार के लिए सही हो इसलिए मुझे लगता है कि हमें फैसले का सम्मान करना चाहिए। यह जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है।’

33 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में 33 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। एकेडमी ने कहा है कि हालात को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही बाकी अधिकारियों और स्टाफ की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि यहां परभारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।

Related posts

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में गहलोत ने केंद्र सरकार को घेरा

admin

अब राजस्थान के डीजीपी कर सकेंगे 5 लाख रुपए तक इनाम की घोषणा

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) में अब उद्योग विभाग (Department of Industries) का नाम हुआ उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (Industries and commerce department), निर्यात और वाणिज्य गतिविधियों (export and commerce activities) को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

admin