जयपुर। छोटी दीपावली पर शाहपुरा के गोवर्धनपुरा राजनौता तिराहे पर हुई फायरिंग और लूट की घटना का जयपुर ग्रामीण पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लूट के आरोप में तीन स्थानीय युवकों को पकड़ा है और इनसे अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज एस सेगाथिर ने बताया कि तीनों आरोपियों ने राजनौता तिराहे पर दो व्यापारियों पर फायर कर लूट की घटना को अंजाम देना कबूल किया है। गिरफ्तार आरोपियों रामकरण यादव, भीमराज सैनी और रविकांत यादव प्रागपुरा के रहने वाले हैं।
आईपीएस शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि 13 नवंबर शाम साढ़े सात बजे के करीब राजनौता की तरफ से मोटरसाइकिल पर तीन युवक यादव मिष्ठान्न भंडार व एक अन्य मिठाई की दुकान पर आए। युवकों ने दुकान पर फायर करके एक दुकान के गल्ले से पचास-साठ हजार रुपए व दूसरी दुकान के गल्ले से भी नकदी लूट कर फायर करते हुए भाग गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया।
पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर इस घटना की जांच शुरू की। पुलिस को सूचना मिली की आरोपी प्रागपुरा थाना इलाके में ही छिपे हुए हैं। पुलिस ने इस सूचना पर काम करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो देशी कट्टे और चार कारतूस बरामद हुए। ऐसे में इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकद्दमा दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी इस तरह की लूट की अन्य वारदात करने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही यह पुलिस के हत्थे चढ़ गए।