जयपुरराजनीति

जनता में निहित होती है संप्रभुता : डॉ. सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा है कि संप्रभुता जनता में निहित होती है। विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका से अपेक्षा की जाती है कि वे सभी अपने संविधानिक प्रावधान के अनुरूप निर्धारित सीमा में कार्य संपादित करें। गुजरात के केवड़िया में आयोजित 80 वे अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. जोशी ने कहा कि कानून बनाना उसे लागू करना और कानून की व्याख्या करना तीनों ही अलग-अलग तरह के कार्य है । लोकतांत्रिक शासन प्रणाली की खूबसूरती इसी में है कि शासन के तीनों अंग परस्पर सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए व्यवस्था को जनहित के अनुरूप मजबूती प्रदान करें।

तीनों अंगों की प्रतिबद्धता जनता के प्रति

डॉ जोशी ने कहा कि संविधान के तीनों अंगों की प्रतिबद्धता जनता के प्रति होनी चाहिए ना कि अन्यथा रुप से किसी विशेष लक्ष्य के प्रति। लोकतांत्रिक स्वरूप के लिए यही हितकारी है कि तीनों अंग परस्पर श्रद्धा पूर्वक एक दूसरे की स्वतंत्रता गरिमा और क्षेत्राधिकार का ध्यान रखते हुए कार्य करें।

Related posts

भाजपा सांसद (Member of parliament) किरोड़ीलाल मीणा ने सवाईमाधोपुर में कोविड के कारण निराश्रित (shelter less) हुए बच्चों को संबल (support) का मामला उठाया, जयपुर में परिवहन मंत्री खाचरियावास ने निराश्रित बच्चे को सहायता प्रदान की

admin

स्वयं को किसान नेता (farmer leader ) कहने वाले योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने राजस्थान सरकार (Raj govt) को बताया घोटालेबाज, बाजरे (millet) की खरीद में 3200 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप

admin

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के दौरे से पहले जयपुर में मिली 350 फीट लंबी सुरंग… उड़ गए सुरक्षा एजेंसियों के होश

Clearnews