जयपुर

चिकित्सा मंत्री ने ब्रेन स्ट्रोक फिल्म को रिलीज किया

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने रविवार को प्रात: अपने राजकीय निवास पर कोटा मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सरदाना द्वारा ब्रेन स्ट्रोक की रोकथाम एवं जागरुकता के लिए बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ब्रेन स्ट्रोक को रिलीज किया ।

डॉ. शर्मा ने ब्रेन स्ट्रोक के बारे में व्यापक जानकारी सहित बनाई गई इस फिल्म के निर्माण के लिए डॉ. सरदाना और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस डॉक्यूमेंट्री को देखने के बाद दर्शक ब्रेन स्ट्रोक से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

डॉ. सरदाना ने बताया कि इस फिल्म को अगरतला में आयोजित राष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह में 20 श्रेष्ठ फिल्मों में नॉमिनेशन प्राप्त हुआ है। यह फिल्म अब यूट्यूब पर भी उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता क्रांति तिवाड़ी और फिल्म के निर्देशक रोहित सूद भी मौजूद थे।

Related posts

कोरोना संक्रमण के लिए फोकस्ड टेस्टिंग के निर्देश

admin

सरकार के अजब-गजब आदेश, नगर निगम के सफाई निरीक्षकों पर डबल मार, सफाई के साथ कोचिंग और फुटकर व्यवसाइयों से वसूली की जिम्मेदारी

admin

ऑनलाइन हाजिरी (Online Attendance) नहीं लगी तो रुकेगा शिक्षकों (Teachers) का वेतन (Salary), शिक्षा विभाग यह नई व्यवस्था (New system) 1 सितंबर से होगी लागू

admin