जयपुर

चिकित्सा मंत्री ने ब्रेन स्ट्रोक फिल्म को रिलीज किया

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने रविवार को प्रात: अपने राजकीय निवास पर कोटा मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सरदाना द्वारा ब्रेन स्ट्रोक की रोकथाम एवं जागरुकता के लिए बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ब्रेन स्ट्रोक को रिलीज किया ।

डॉ. शर्मा ने ब्रेन स्ट्रोक के बारे में व्यापक जानकारी सहित बनाई गई इस फिल्म के निर्माण के लिए डॉ. सरदाना और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस डॉक्यूमेंट्री को देखने के बाद दर्शक ब्रेन स्ट्रोक से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

डॉ. सरदाना ने बताया कि इस फिल्म को अगरतला में आयोजित राष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह में 20 श्रेष्ठ फिल्मों में नॉमिनेशन प्राप्त हुआ है। यह फिल्म अब यूट्यूब पर भी उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता क्रांति तिवाड़ी और फिल्म के निर्देशक रोहित सूद भी मौजूद थे।

Related posts

प्रमाणपत्र के बिना नौकरी से वं​चित नहीं रह पाएंगे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थि

admin

मुख्यमंत्री निवास को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

admin

आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर (Ayurveda University Jodhpur) में पंचकर्म (Panchakarma)के लिए ‘इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (International Center of Excellence) बनेगा

admin