ताज़ा समाचारस्वास्थ्य

इंतजार खत्म, पीएम मोदी ने बताया मकर संक्राति बाद 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण अभियान

आमजन का एक-एक दिन इस इंतजार के साथ बीता है कि आखिर कब कोरोना से बचाव का टीका आएगा और कब इसे लगाये जाने की शुरुआत होगी। अब यह इंतजार समाप्त हो गया है और भारत में टीके को लगाये जाने के अभियान की शुरुआत के बस अब सात दिन शेष हैं। यानी, भारत सरकार ने ऐलान कर दिया है कि 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा।

पहले चरण में करीब 3 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को टीका लगाये जाएंगे। इसके बाद 50 वर्ष के ऊपर के लोगों और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को यह टीका लगाया जाएगा। ऐसे लोगों की संख्या करीब 27 करोड़ है।

पीएम मोदी ने बधाई के साथ दी सूचना

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोविड वैक्सीन लगाये जाने के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर देश को बधाई देते हुए लिखा, ”भारत कोविड-19  से लड़ाई में 16 जनवरी को एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाने जा रहा है। इस दिन से नेशनल लेवल पर वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होगा। इसमें हमारे बहादुर डॉक्टरों, हेल्थकेयर वर्कर्स, सफाई कर्मचारियों सहित सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी ”

आमजन के लिए वैक्सीन

आमजन को वैक्सीन के लिए पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा। कब और कहां पर वैक्सीन लगेगी इसकी जानकारी पंजीकरण के बाद ही दी जाएगी। उल्लेखनीय गै कि सरकार ने कोविन (Co-WIN) एप्लिकेशन तैयार की है जो टीका लगाने के संदर्भ में तकनीकी सहायता करेगा।

Related posts

सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के 35 अधिकारियों का स्थानांतरण

admin

राजस्थान (Rajasthan) में वैटलैंड (wetlands ) को चिन्हित (identifying )कर प्राथमिकता से होंगे संरक्षण (Conservation) कार्य

admin

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल (Former Governor of Rajasthan) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister of Uttar Pradesh) कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का निधन (passed away), प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) सहित कई राजनेताओं ने जताया दुख

admin