जयपुर

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में संचालन समितियों की घोषणा

जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर साधारण सभा की बैठक के बाद नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने समितियों की घोषणा कर दी है। समितियों में चेयरमैन के साथ-साथ सदस्यों की नामों की भी घोषणा कर दी गई है।

समितियों में कार्यकारी समिति की चेयरमैन खुद महापौर सौम्या गुर्जर होंगी। वहीं सबसे प्रमुख समिति वित्त समिति का चेयरमैन शील धाभाई को बनया गया है। इसके अलावा सफाई समिति 1 से 50 का चेयरमैन रामकिशोर प्रजापत, 51 से 100 अभय पुरोहित को, 101 से 150 रामस्वरूप मीना को चेयरमैन बनाया गया है।

विद्युत की तीन समिति 1 से 50 रश्मि सैनी, 51 से 100 सुखप्रीत बंसल और 101 से 150 हरीश कुमार शर्मा को चेयरमैन बनाया गया है। इसके साथ भवन अनुज्ञा समिति में जितेंद्र श्रीमाली, गन्दी बस्ती सुधार समिति में भारती लख्यानी, महिला बाल विकास समिति मीनाक्षी शर्मा को चेयरमैन बनाया गया है।

नियम उपविधि समिति का चेयरमैन उप महापौर पुनीत कर्णावट को, अपराधों का शमन समिति में अजय सिंह चौहान, लोकवाहन समिति में विनोद चौधरी, लाइसेंस समिति में रमेश सैनी, फायर समिति में पारस जैन, उद्यान समिति में राखी राठौड़, पशु नियंत्रण समिति में अरुण वर्मा को, सांस्कृतिक समिति में दुर्गेश नन्दिनी और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) समिति में अर्चना शर्मा को चेयरमैन बनाया गया है।

Related posts

जैसलमेर (Jaisalmer) के चार ब्लॉकों (Blocks) में 315 मिलियन टन (Million Ton) से अधिक के सीमेंट ग्रेड लाइम स्टोन (Cement Grade Lime Stone) के भण्डार, जीएसआई ने सौंपी रिपोर्ट

admin

राजस्थानः सीएम अशोक गहलोत 7 अगस्त को करेंगे नवगठित जिलों का बटन दबाकर करेंगे उद्घाटन, सभी नए जिलों में होंगे हवन और सर्व धर्म सभा के आयोजन

Clearnews

नेशनल मींस कम मेरिट परीक्षा-2023 : सीकर के शुभम अग्रवाल ने प्राप्त किया राजस्थान में पहला स्थान, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किया परिणाम

Clearnews