खेल

टी.एस. बिष्ट भारतीय टैनीकोइट महासंघ के अध्यक्ष और तेजराज सिंह महासचिव चुने गये 

हैदराबाद में रविवार को संपन्न हुये भारतीय टैनीकोइट महासंघ के चुनावों में गुजरात के टी. एस. बिष्ट (महानिदेशक, पुलिस) तथा राजस्थान के तेजराज सिंह खंगारोत को सर्वसम्मति से अगले चार साल के लिये क्रमश: अध्यक्ष व महासचिव चुना गया है। कोषाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में दोनों में प्रत्याशियों को बराबर वोट मिलने के कारण दोनों को दो-दो साल का कार्यकाल मिला है। पहले दो साल तेलंगाना के ए. यादया तथा आखिरी दो साल कर्नाटक के एच. एस. श्रीकांत कोषाध्यक्ष रहेंगे। चुनाव अधिकारी रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी. विजेन्दर थे। जबकि सहायक चुनाव अधिकारी शिवशंकर तुमकर थे।

तेजराज सिंह ने बैठक की जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2021-22 का सब जूनियर नेशनल बिहार में तथा जूनियर नेशनल उड़ीसा में होगा। सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बारे में जल्द ही निर्णय लिया जायेगा। बैठक में वर्ष 2019-20 के लेखे भी पास किये गये।

टैनीकोइट फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष, राज्य टैनीकोइट संघ के अध्यक्ष व विधायक जैसलमेर रूपाराम धनदेव ने तेजराज सिंह सहित समस्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि नई टीम नए जोश के साथ टैनीकोइट को और अधिक ऊचाइयों पर ले जाएगी।

उन्होंने बताया कि पूर्व सीईओ बी. एस. नागराज (कर्नाटक) को आजीवन संरक्षक तथा निर्वतमान महासचिव एस. लक्ष्मीकानथम (तेलंगाना) को फेडरेशन का सलाहकार बनाया गया है।

Related posts

सिविल सेवा दिवस: जयपुर में हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू

Clearnews

गांगुली ने वैभव व शर्मा को लिखी चिट्ठी

admin

2nd ODI मैचः ऑस्ट्रेलिया 2-0 से भारत से आगे, सीरीज गंवाने पर पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने ठहराया बॉलर्स को दोषी, कहा टूर पर गए नए खिलाड़ियों को मौका दें

admin