जयपुर

7 पाक विस्थापित अब बने भारतीय, 15 वर्षों से जयपुर में रह रहे विस्थापितों को जिला कलक्टर ने दिया नागरिकता प्रमाण पत्र

जयपुर। पाकिस्तान से धार्मिक प्रताडऩा के कारण विस्थापित होकर आए 7 विस्थापित शुक्रवार को भारतीय नागरिक बन गए। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने जिला कलक्ट्रेट में तीन दम्पत्तियों सहित 7 पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता प्रदान की। उन्होंने सभी को भारत की नागरिकता मिलने पर बधाई देते हुए अपेक्षा जाहिर की कि ये सभी देश की सेवा करते हुए एक अच्छे नागरिक के रूप में इसके विकास में योगदान देंगे।

जिन पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रदान की गई उनमें से कुछ 7 वर्ष से तो कुछ 15 वर्ष से यहां रह रहे थे। ये सभी पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ किए जाने वाले भेदभाव और असुरक्षा की भावना के कारण यहां आए थे। अब भारतीय नागरिक कहलाने की खुशी सबके चेहरे पर नजर आ रही थी। इनमें जवाहर राम, सोनारी माई, गोजर माई, गोवर्धन दास, गणेश चन्द, बसन माई और अर्जन सिंह को भारतीय नागरिकता दी गई।

जयपुर के मानसरोवर में 9 वर्ष से पाक विस्थापित के रूप रह रहे गोवर्धन दास ने बताया कि वे पाकिस्तान में पंजाब सूबे के रहीमयार खान से यहां आए थे। वहां हर समय असुरक्षा की भावना और बच्चों का भविष्य नजर नहीं आने के कारण भारत आए। लम्बे इंतजार के बाद अब नागरिकता प्रमाण पत्र मिल जाने पर उन्हें पूरा विश्वास है कि बच्चों को एक नागरिक के रूप में मिलने वाले सारे अधिकार और यहां की सुरक्षित आबोहवा में देश के संस्कार दे सकेंगे। साथ ही आगे भविष्य में भी रोजगार और सरकारी सुविधाओं, योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण शंकरलाल सैनी भी उपस्थित थे।

Related posts

गोगामेड़ी हत्याकांड में एयर होस्टेस स्टूडेंट गिरफ्तार: जयपुर में शूटर के रहने की व्यवस्था करवाई थी, पति ने हथियार भी उपलब्ध करवाए

Clearnews

चौतरफा घिर गयीं निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर, कोर्ट से राहत मिल भी गई तो एसीबी जांच में उलझ सकती हैं.., क्या भाजपा उनसे इस्तीफा मांगेगी..?

admin

Rajasthan: स्कूल शिक्षा विभाग की अनूठी पहल ‘डायल फ्यूचर‘ से विद्यार्थी चुनेंगे अपना कॅरियर

Clearnews