जयपुर

7 पाक विस्थापित अब बने भारतीय, 15 वर्षों से जयपुर में रह रहे विस्थापितों को जिला कलक्टर ने दिया नागरिकता प्रमाण पत्र

जयपुर। पाकिस्तान से धार्मिक प्रताडऩा के कारण विस्थापित होकर आए 7 विस्थापित शुक्रवार को भारतीय नागरिक बन गए। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने जिला कलक्ट्रेट में तीन दम्पत्तियों सहित 7 पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता प्रदान की। उन्होंने सभी को भारत की नागरिकता मिलने पर बधाई देते हुए अपेक्षा जाहिर की कि ये सभी देश की सेवा करते हुए एक अच्छे नागरिक के रूप में इसके विकास में योगदान देंगे।

जिन पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रदान की गई उनमें से कुछ 7 वर्ष से तो कुछ 15 वर्ष से यहां रह रहे थे। ये सभी पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ किए जाने वाले भेदभाव और असुरक्षा की भावना के कारण यहां आए थे। अब भारतीय नागरिक कहलाने की खुशी सबके चेहरे पर नजर आ रही थी। इनमें जवाहर राम, सोनारी माई, गोजर माई, गोवर्धन दास, गणेश चन्द, बसन माई और अर्जन सिंह को भारतीय नागरिकता दी गई।

जयपुर के मानसरोवर में 9 वर्ष से पाक विस्थापित के रूप रह रहे गोवर्धन दास ने बताया कि वे पाकिस्तान में पंजाब सूबे के रहीमयार खान से यहां आए थे। वहां हर समय असुरक्षा की भावना और बच्चों का भविष्य नजर नहीं आने के कारण भारत आए। लम्बे इंतजार के बाद अब नागरिकता प्रमाण पत्र मिल जाने पर उन्हें पूरा विश्वास है कि बच्चों को एक नागरिक के रूप में मिलने वाले सारे अधिकार और यहां की सुरक्षित आबोहवा में देश के संस्कार दे सकेंगे। साथ ही आगे भविष्य में भी रोजगार और सरकारी सुविधाओं, योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण शंकरलाल सैनी भी उपस्थित थे।

Related posts

राजस्थान में जैविक उत्पादों (Organic Products) की खरीद-बिक्री (Purchase-sale) के लिए ‘राज किसान जैविक’ मोबाइल एप विकसित

admin

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल (Former Governor of Rajasthan) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister of Uttar Pradesh) कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का निधन (passed away), प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) सहित कई राजनेताओं ने जताया दुख

admin

रंगों के त्योहार में हमारा रंग बदलना

admin