जयपुर

एएसआई और दलाल 1 लाख की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर। एसीबी की एसआईडब्ल्यू इकाई ने गुरुवार को जयपुर के विद्याधर नगर थाने में कार्रवाई करते हुए एएसआई राधेश्याम यादव को दलाल मधुसूदन शर्मा के मार्फत एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय स्थित एसआईडब्ल्यू इकाई में परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके विरुद्ध विद्याधर नगर थाने में दर्ज प्रकरण से नाम हटाने की एवज में अनुसंधान अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक पुलिस राधेश्याम अपने दलाल मधुसूदन के जरिए 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।

शिकायत के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया। गुरुवार को एसीबी की ओर से ट्रेप की कार्रवाई करते हुए राधेश्याम और दलाल मधुसूदन को एक लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एन के निर्देशन में आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Related posts

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग (Rajasthan’s health department) की बड़ी कार्रवाई: 600 किलो साबुत मिर्च को नष्ट (whole chillies destroyed), 1500 किलो मिर्च पाउडर और 2500 किलो धनिया पाउडर (coriander powder) सीज (seize) किया गया

admin

महंत नरेश पुरी गोस्वामी (Mahant Naresh Puri Goswami) मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji) के प्रधान महंत (Pradhan Mahant) की गद्दी के पद पर आसीन किये गये

admin

जैसलमेर-बाड़मेर को कांडला और मुंद्रा बंदरगाह से जोड़ने के लिए 1 नई रेल परियोजना शुरू करें केन्द्र

admin