जयपुर

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग (Rajasthan’s health department) की बड़ी कार्रवाई: 600 किलो साबुत मिर्च को नष्ट (whole chillies destroyed), 1500 किलो मिर्च पाउडर और 2500 किलो धनिया पाउडर (coriander powder) सीज (seize) किया गया

जयपुर में खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ केके शर्मा के निर्देशन में विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र की रोड नंबर 17  पर स्थित वर्षा एंटरप्राइजेज मसाला पिसाई केंद्र पर राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग (Rajasthan's health department) के केंद्रीय दल द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में करीब 600 किलो साबुत जब्त कर नष्ट की गयी और 1500 किलो मिर्च पाउडर (whole chillies destroyed) व 2500 किलो धनिया पाउडर(coriander powder) सीज किया गया।

अन्य हैं मसालों के मालिक 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्षा एंटरप्राइजेज के मालिक रज्जाक अहमद ने लगभग 600 किलो साबुत मिर्च जो बिल्कुल खराब स्थिति में थी, का मालिक रवि रावत होना बताया। रवि रावत को मौके पर बुलाकर उसकी सहमति से खराब साबुत लाल मिर्च को नष्ट करवाया गया। इसके अलावा मौके पर ही मिर्च पाउडर के 30 प्लास्टिक के बैग भी थे जिसे तापड़िया इंडस्ट्रीज का होना बताया गया लेकिन मौके पर तापड़िया इंडस्ट्रीज का कोई प्रतिनिधि नहीं आया। परिणास्वरूप वर्षा एंटरप्राइजेज के मालिक से मिर्च पाउडर का नमूना लेकर लगभग 1500 किलो मिर्च पाउडर को मौके पर सीज किया गया।

धनिया पाउडर भी जब्त

रज्जाक अहमद ने बताया कि फैक्ट्री में धनिया पाउडर को गिनोरिया एग्रो के लिए पीसा जाता है। गिनोरिया एग्रो के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित हुए जिनसे एक नमूना धनिया पाउडर का लिया गया तथा शेष लगभग 2500 किलो धनिया पाउडर मौके पर ही सीज किया गया

Related posts

राजस्थान लघु एवं मध्यम समाचर पत्र संघ का महासम्मेलन अगले महीने जयपुर में

admin

पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का सप्तम सत्र बुधवार से

admin

उपचुनावों (by-elections) में नवनिर्वाचित (newly elected) 3 विधायकों (legislators) ने ली शपथ (oath)

admin