ताज़ा समाचार

19 फरवरी, सू्र्य सप्तमी पर धूमधाम से निकली रथ यात्रा का स्वागत और आरती, समाजसेवी स्व.मोहनदास अग्रवाल को उनकी जयंती पर किया गया याद

जयपुर में सूर्य सप्तमी पर गलता गेट से निकली रथ यात्रा

माघ शुक्ल सप्तमी पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 19 फरवरी को गलता गेट स्थित सूर्य मंदिर से रथ यात्रा निकाली गई। छोटी चौपड़ पर ज्वैलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला के सानिध्य में सूर्य भगवान की महाआरती कर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर इस धार्मिक परम्परा के क्षेत्र में कर्मशील रहे प्रमुख समाजसेवी, रत्न-जवाहरात व्यवसायी और भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष रहे स्व.मोहनदास जी अग्रवाल को उनकी जन्मतिथि पर याद किया गया।

समाजसेवी स्वर्गीय मोहनदास अग्रवाल को किया गया याद

रथयात्रा का स्वागत और आरती करते स्वर्गीय मोहनदास अग्रवाल जी के सुपुत्र राजू मंगोड़ीवाला

स्व.मोहनदास जी अग्रवाल की इस परम्परा का निर्वहन उनसे जुड़े प्रमुख संगठन ज्वैलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला,मज्वैलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामदास सौखिंया, कन्वीनर रामशरण गुप्ता, पिंजरापोल गौशाला के अध्यक्ष नारायण मूंगवाले, सचिव शिवरतन चितलांग्या, व्यवसायी विट्ठल चौधरी, तेजकरण चौधरी, भगवान दुसाद, गलता जी के महंत अवधेशाचार्य जी, घाट के बालाजी के महंत सुरेश जी सहित सैकड़ों समाजसेवी व महंत उपस्थित रहे।

Related posts

बजट से हर वर्ग को दी राहत:गहलोत

admin

पर्यावरण मानकों को पूरा किए बिना 2 साल से चल रहा है राजस्थान का सबसे बड़ा कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल आरयूएचएस

admin

विजयादशमी (Vijayadashmi) पर आरएसएस (RSS) के पारम्परिक पथ संचलन (Path Sanchalan) को अनुमति नहीं देना राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) का पूर्वाग्रहः डॉ. अरुण चतुर्वेदी

admin