ताज़ा समाचार

19 फरवरी, सू्र्य सप्तमी पर धूमधाम से निकली रथ यात्रा का स्वागत और आरती, समाजसेवी स्व.मोहनदास अग्रवाल को उनकी जयंती पर किया गया याद

जयपुर में सूर्य सप्तमी पर गलता गेट से निकली रथ यात्रा

माघ शुक्ल सप्तमी पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 19 फरवरी को गलता गेट स्थित सूर्य मंदिर से रथ यात्रा निकाली गई। छोटी चौपड़ पर ज्वैलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला के सानिध्य में सूर्य भगवान की महाआरती कर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर इस धार्मिक परम्परा के क्षेत्र में कर्मशील रहे प्रमुख समाजसेवी, रत्न-जवाहरात व्यवसायी और भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष रहे स्व.मोहनदास जी अग्रवाल को उनकी जन्मतिथि पर याद किया गया।

समाजसेवी स्वर्गीय मोहनदास अग्रवाल को किया गया याद

रथयात्रा का स्वागत और आरती करते स्वर्गीय मोहनदास अग्रवाल जी के सुपुत्र राजू मंगोड़ीवाला

स्व.मोहनदास जी अग्रवाल की इस परम्परा का निर्वहन उनसे जुड़े प्रमुख संगठन ज्वैलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला,मज्वैलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामदास सौखिंया, कन्वीनर रामशरण गुप्ता, पिंजरापोल गौशाला के अध्यक्ष नारायण मूंगवाले, सचिव शिवरतन चितलांग्या, व्यवसायी विट्ठल चौधरी, तेजकरण चौधरी, भगवान दुसाद, गलता जी के महंत अवधेशाचार्य जी, घाट के बालाजी के महंत सुरेश जी सहित सैकड़ों समाजसेवी व महंत उपस्थित रहे।

Related posts

स्वायत्त शासन मंत्री (Autonomous Governance Minister) शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने कोटा में किया चम्बल रिवरफ्रंट (Chambal Riverfront) और सर्किलों के विकास कार्य का निरीक्षण किया, सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता (quality) एवं समय से (timely) पूरे करने को कहा

admin

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने किया लालसोट के सोनड और खटवा में पीएचसी का शिलान्यास, 20 से ज्यादा गांवों के 70 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

admin

अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस पर सामाजिक न्याय (Social Justice) एवं अधिकारिता मंत्री (Empowerment Minister) ने 10 दिव्यांगजन (Divyangjan) को किया स्कूटी (scooty) वितरण

admin