ताज़ा समाचारराजनीति

पुद्दुचेरी में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन की सरकार गिरी, मुख्यमंत्री नारायणसामी ने दिया त्यागपत्र

कांग्रेस-डीएमके गठबंधन की पुदुच्चेरी सरकार ने सत्ता खो दी है। सोमवार, 22 फरवरी को सरकार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करना था किंतु विश्वास मत परीक्षण से पहले मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सदन से वाकआउट किया। इसके बाद पुदुच्चेरी विधानसभा स्पीकर ने नारायणसामी सरकार द्वारा बहुमत खो देने की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

विधायकों के त्यागपत्रों से अल्पमत में आ गई थी सरकार

उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह सरकार के कई विधायकों ने त्यागपत्र दे दिये थे। रविवार को भी दो विधायकों ने त्यागपत्र दे दिया था। इन हालात में वी नारायणसामी के पास 11 विधायकों का समर्थन रह गया था। इसके मुकाबले विपक्ष के दलों के पास कुल 14 विधायक थे। इस तरह कांग्रेस-डीएमके गठबंधन सरकार अल्पमत में थी।

उप राज्यपाल ने दिये थे सदन में बहुमत साबित करने के निर्देश

ध्यान दिला दें कि विपक्ष द्वारा कांग्रेस-डीएमके गठबंधन की सरकार के बहुमत खोने का दावा करने के बाद पुद्दुचेरी की नवनियुक्त उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था। यद्यपि नारायणसामी बार-बार दावा कर रहे थे कि उनकी सरकार के पास बहुमत साबित करने के पर्याप्त विधायक संख्या बल है। लेकिन, सोमवार को उन्होंने सदन से वाकआट करने के बाद अपना त्यागपत्र दे दिया।

Related posts

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 12 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

admin

राजस्थानः नये दिशानिर्देश (New Guidelines) के अनुसार शहरी क्षेत्रों में विद्यालय (Schools) 30 जनवरी तक बंद, विवाह समारोहों (marriage ceremonies) में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे

admin

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin