जयपुर

राजस्थान के सभी रोडवेज बस अड्डों का बनेगा मास्टर प्लान, किया जाएगा कायाकल्प

राजस्थान के सभी रोडवेज बस अड्डों का अब कायाकल्प किया जाएगा। राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्धक निदेशक राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में विभागाध्यक्ष, जोनल मैनेजर और मुख्य प्रबन्धकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से शुक्रवार को हुई बैठक में विस्तृत चर्चा कर प्रदेशभर के बस अड्डों पर यात्रियों एवं आमजन के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ ही उपलब्ध भूमि का मास्टर प्लान बनाकर विकास करने का निर्णय लिया गया।

सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज के बस अड्डों पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं, दुकान, केंटीन और अन्य निर्माण कार्य सुनियोजित तरीके से नही किया गया है, इस कारण सभी बस अड्डों का मास्टर प्लान बनाकर विकास किया जाएगा। मास्टर प्लान बनाने के लिये सेवानिवृत सिविल अभियन्ताओं की सेवाएं लेने का भी निर्णय लिया गया। मास्टर प्लान का अनुमोदन मुख्यालय से किए जाने के बाद उसमे बदलाव की अनुमति मुख्यालय से लेनी आवश्यक होगी।

सिंह ने निर्देश दिया कि राजस्थान रोडवेज के पास सम्पूर्ण राज्य में बस अड्डों व आगारों में काफी भूमि का उपयोग नही किया जा रहा। इसलिये गैर संचालन आय प्राप्त करने के लिए मास्टर प्लान बनाकर शॉपिंग कॉम्पलेक्स, दुकान, कार्यालय, बैंक एवं फूड प्लाजा, मैरीज गार्डन इत्यादि का विकास कर लीज पर दिया जाएगा।

यहां यह उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज के 97 बस अड्डे राजस्थान के सभी संभाग एवं जिला मुख्यालय, शहरों, पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर है। बस अड्डों का मास्टर प्लान बनाकर विकास करने से रोडवेज को गैर संचालन राजस्व प्राप्त होने के साथ ही लोगों को व्यवसाय करने के लिये स्थान उपलब्ध होगा, जिससे रोजगार भी बढ़ेगा।

Related posts

शीतलहर (Cold wave) से होगा नये साल(new year) का स्वागत (welcome), इससे पूर्व घने कोहरे (dense fog) की भी संभावना

admin

शहर अध्यक्ष ( City president)पद को लेकर सक्रिय हुए यूथ कांग्रेस (youth congress) के कई पूर्व पदाधिकारी, अपने-अपने राजनीतिक आकाओं से संपर्क साधा

admin

जयपुर में ट्रेड लाइसेंस (trade license) सरकार का ब्लैक टैक्स (black tax)

admin