राजस्थान महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज प्रियंका शर्मा को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के बतौर सुंदर कांति जोशी पुरस्कार वर्ष 2020-21 के लिए चुना गया। उनका चयन सोमवार, 22 मार्च को चयन समिति बैठक में किया गया।
पूर्व रणजी खिलाड़ी योगेश माथुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में डीपी सिह, गंगोत्री चौहान, आस्था माथुर और भारती वर्मा शामिल थे। क्लब के अध्यक्ष और पूर्व रणजी क्रिकेटर विपिन जोशी ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न महिलाओं की सीनियर वनडे टूर्नामेंट राजस्थान का सफर ग्रुप स्टेज पर ही थम गया। इसमें प्रियंका शर्मा ने एक शतक सहित 5 मैचों में कुल 205 रन बनाए। प्रियंका का अधिकतम स्कोर 108 रन चंडीगढ़ के खिलाफ रहा। सचिव शरद जोशी ने कहा कि वर्ष 2019-20 सत्र के लिए आयुषी गर्ग और सिमरन चौधरी के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। ये पुरस्कार तीन अप्रेल को सुंदर कांति जोशी के जन्मदिवस पर आयोजित समारोह में प्रदान किए जाएंगे।
पैरा निशानेबाजी विश्व कपः अवनी लखेड़ा ने जीता रजत
गुलाबी नगरी की अवनी लखेड़ा के रजत पदक की मदद से भारत ने अल ऐन 2021 विश्व पैरा खेल निशानेबाजी विश्व कप में सोमवार को शीर्ष तीन में जगह बनाये रखी। लखेड़ा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में प्रवेश किया लेकिन उक्रेन की इरिना एस से से हार गईं ।
राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के बाद अब निशानेबाजों ने अल ऐन में भी शानदार प्रदर्शन किया है । उक्रेन चार स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य जीतकर शीर्ष पर है । संयुक्त अरब अमीरात तीन स्वर्ण और एक रजत के साथ दूसरे और भारत एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर है । इसमें 24 देशों के 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।
पैरा सिटिग वॉलीबाल टीम का चयन 24 को
हरियाणा में आयोजित होने जा रही 9वीं पैरा-सिटिग वॉलीबाल नेशनल प्रतियोगिता के लिए राजस्थान के खिलाडिय़ों का चयन 24 मार्च को किया जाएगा। पैरालंपिक एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष सुबेंद्र कोठारी के अनुसार अभ्यास कैंप 23 मार्च को समाप्त होगा उसके आधार पर खिलाड़ियों का चयन होगा। चयन जगतपुरा स्थित एक एकेडमी में किया जाएगा।