जयपुरताज़ा समाचार

देवली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग

राजस्थान के टोंक के निकट देवली कस्बे में एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई है। मौके से प्राप्त अपुष्ट जानकारी के मुताबिक यह आग आकाशीय बिजली गिरने के कारण लगी है और एक के बाद एक सिलेंडर फटने से धमाके हो रहे हैं। फिलहाल ड्राइवर और खलासी के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।

एनएच 52 पर देवली के निकट एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग से हो रहे धमाके

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर देवली में टिकड़ गांव के निकट एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगी हुई है और दोनों ओर के ट्रैफिक को रोक दिया गया है। मौके पर तैनात पुलिस ने कोटा की ओर से देवली आने वाले वाहनों को रोक दिया है। कोशिश की जा रही है कि  वाहनों को घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर तक पीछे ले जाया जाये और अप्रिय घटना को टाला जा सके।


Related posts

निगम बोर्ड बनने की तैयारी, एक साल तक क्या करते रहे अधिकारी?

admin

पुराने निशान धूमिल हुए तो पुरातत्व विभाग पर लग गया नया निशान

admin

नए साल (new year) में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने (Rajasthan Public Service Commission/RPSC) दी अभ्यर्थियों (candidates) को सौगात, शुरू हुआ वन टाइम रजिस्ट्रेशन

admin