जयपुरताज़ा समाचार

देवली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग

राजस्थान के टोंक के निकट देवली कस्बे में एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई है। मौके से प्राप्त अपुष्ट जानकारी के मुताबिक यह आग आकाशीय बिजली गिरने के कारण लगी है और एक के बाद एक सिलेंडर फटने से धमाके हो रहे हैं। फिलहाल ड्राइवर और खलासी के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।

एनएच 52 पर देवली के निकट एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग से हो रहे धमाके

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर देवली में टिकड़ गांव के निकट एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगी हुई है और दोनों ओर के ट्रैफिक को रोक दिया गया है। मौके पर तैनात पुलिस ने कोटा की ओर से देवली आने वाले वाहनों को रोक दिया है। कोशिश की जा रही है कि  वाहनों को घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर तक पीछे ले जाया जाये और अप्रिय घटना को टाला जा सके।


Related posts

डेयरी प्रोडेक्ट्स की शुद्धता जांच के लिए 14 जुलाई तक अभियान

admin

राजस्थान मंत्रिपरिषद बैठकः राजमेस (Rajasthan medical education society) के माध्यम से होगा 16 नये मेडिकल कॉलेजों का संचालन (Medical Colleges), कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट पर चिंता

admin

राजस्थान (Rajasthan) के चिकित्सा विभाग (Medical Department) ने बढ़ते कोरोना (corona) केसों को लेकर जिला कलेक्टर्स (District Collectors) को दिए कार्रवाई निर्देश (instructions)

admin