जयपुरताज़ा समाचार

देवली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग

राजस्थान के टोंक के निकट देवली कस्बे में एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई है। मौके से प्राप्त अपुष्ट जानकारी के मुताबिक यह आग आकाशीय बिजली गिरने के कारण लगी है और एक के बाद एक सिलेंडर फटने से धमाके हो रहे हैं। फिलहाल ड्राइवर और खलासी के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।

एनएच 52 पर देवली के निकट एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग से हो रहे धमाके

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर देवली में टिकड़ गांव के निकट एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगी हुई है और दोनों ओर के ट्रैफिक को रोक दिया गया है। मौके पर तैनात पुलिस ने कोटा की ओर से देवली आने वाले वाहनों को रोक दिया है। कोशिश की जा रही है कि  वाहनों को घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर तक पीछे ले जाया जाये और अप्रिय घटना को टाला जा सके।


Related posts

Congress: टिकट वितरण पर बवाल.. किशनपोल, आदर्श नगर और मालवीय नगर में बगावत की सुगबुगाहट

Clearnews

जयपुर शहर के आस-पास की वन भूमियों को ईको-टूरिज्म के रूप में किया जाएगा विकसित

admin

सीएम भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में तथा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विशिष्ट आतिथ्य में मंगलवार को होगा राइजिंग राजस्थान पर्यटन प्री-समिट का आयोजन

Clearnews