जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान का सबसे बड़ा अस्पताल ‘एसएमएस’ होगा एयर एंबुलेंस सुविधा संपन्न, बनेगा नया आईपीडी टावर और उसकी छत पर होगा हैलीपेड, परियोजना की लागत होगी 350 करोड़ रुपये

देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल को जल्द ही एयर एंबुलेंस सुविधा संपन्न बनाया जाएगा। इसके लिए अस्पताल की छत पर हैलीपेड बनाया जाएगा। इस आशय का फैसला बुधवार, 24 मार्च को नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने अपने आवास पर बुलाई बैठक में लिया। यह बैठक अस्पताल के विस्तार पर बातचीत के लिए ही बुलाई गई थी।

आईपीडी टावर की ऊंचाई होगी 100 मीटर

धारीवाल के मुताबिक एसएमएस के कॉटेज वार्ड को हटाकर यहां मल्टी स्टोरी इनपेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) टावर और गर्ल्स हॉस्टल के पास इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी सेंटर बनाया जाएगा। आईपीडी इमारत 100 मीटर की ऊंचाई वाली होगी, जिसमें सभी तरह की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं तो उपलब्ध होंगी ही साथ में इसकी छत पर हेलीपैड भी बनेगा। उन्होंने बताया कि इस आईपीडी में 1000 मरीजों की भर्ती क्षमता वाला सामान्य वार्ड और 150 मरीज भर्ती क्षमता वाली सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू)) बनाया जायेगा। इसके अलावा यहां ऑपरेशन थियेटर, डायग्रोस्टिक लैब और पोस्चॉट ऑपरेटिव केयर थियेटर की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

परियोजना की लागत 350 करोड़
नगरीय विकास मंत्री ने बताया कि यह परियोजना इसी वर्ष जून से शुरू होगी और इसकी लागत करीब 350 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। इसके लिए जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 125 करोड़, एसएमएस की ओर से 96 करोड़, जेडीए की ओर से 50 करोड़, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ओर से 50 करोड़ और 29 करोड़ रुपए की राशि अन्य स्त्रोतों से उपलब्ध करवाई जाएगी।

Related posts

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विदेश यात्रा से लौटने पर जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत , सीएम ने जर्मनी व यूनाइटेड किंगडम में आयोजित इन्वेस्टर मीट में निवेशकों को किया आमंत्रित

Clearnews

गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री (CM) विजय रूपाणी का त्यागपत्र (Resignation)

admin

श्राद्ध 2024: पितरों को श्रद्धांजलि देने का महत्वपूर्ण समय, जानिए कब से शुरू हो रहे हैं श्राद्ध पक्ष..

Clearnews