जयपुर

होलिका दहन के लिए सरकार ने बदला आदेश, होली एवं शब-ए-बारात पर शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर हो सकेंगे आयोजन

राजस्थान सरकार ने होलिका दहन के लिए अपने आदेश को बदल दिया है। दो दिन पूर्व सरकार ने आदेश निकाल कर होली और शब ए बारात के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई थी। इस आदेश में सार्वजनिक स्थनों पर होली खेलने का उल्लेख किया गया था, लेकिन होलिका दहन के लिए कोई उल्लेख नहीं था, जिससे लोगों में होली दहन को लेकर आशंकाएं पैदा हो गई थी, क्योंकि होलिका दहन भी सार्वजनिक रूप से किया जाता है। इसी कारण अब सरकार ने होली दहन को देखते हुए शाम 4 से रात 10 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संशोधित आदेश निकाले हैं।

गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने होली एवं शब-ए-बारात पर 28 और 29 मार्च को सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले आयोजनों के संबंध में संशोधित आदेश जारी किया है। संशोधित आदेश के अनुसार 28 और 29 मार्च को सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर आयोजनों की अनुमति होगी, जिसमें अधिकतम 50 व्यक्ति भाग ले सकेंगे।

Related posts

इंस्टाग्राम पर खोल रखी थी हथियारों की दुकान… 8 पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

Clearnews

राजस्थान में एक दिन में 10.45 लाख कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) पर चिकित्सा मंत्री ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline workers) दी बधाई

admin

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB)की आयकर विभाग (Income Tax Department) में रेड, प्रतिनियुक्ति (deputation) पर कार्यरत जूनियर इंजीनियर(JEN) को 1.5 लाख रुपए की घूस (Bribe) के साथ पकड़ा

admin