जयपुर

अहमदाबाद (Ahmedabad) ले जाए जा रहे हवाला (hawala)के 1.48 करोड़ उदयपुर (Udaipur)में पकड़े, तीन गिरफ्तार

उदयपुर (Udaipur) की घंटाघर पुलिस ने मंगलवार रात को क्षेत्र के मोचीवाड़ा के निकट एक लग्जरी कार से तीन लोगो को पकड़ कर उनके कब्जे से 1.48 करोड़ रुपए की हवाला रकम जब्त की है। कार सवार प्रताप सिंह व शंकर एक नाबालिग के साथ यह रकम हवाला (hawala) कारोबारी के लिए अहमदाबाद (Ahmedabad) लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही पकड़े गए। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई रकम उन्होंने उदयपुर की धानमंडी के एक हवाला एजेंट से ली थी।

कार की पीछे वाली सीट के नीचे खास जगह बना कर दो हजार व पांच सौ रुपए के नोटों के दस बण्डल छिपा रखे थे। पुलिस ने बताया कि हवाला का मामला सामने आने के बाद उन्होने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अहमदाबाद का हवाला कारोबारी पूरे राजस्थान में अपना नेटवर्क चलाता है। पकड़े गए लोग उसके उदयपुर जिले के एजेंट थे।

Related posts

चाकसू (Chaksu) में ट्रक (truck) में घुसी वैन, रीट परीक्षा (REET exam) देने जा रहे 6 युवकों की मौत, 5 घायल

admin

राजस्थान में पासपोर्ट कार्यालय की तर्ज पर खुलेंगे मॉडल उप पंजीयक कार्यालय

admin

राज्यपाल की ओर से पढ़े जाने वाले संदेश प्रारूप का अनुमोदन

admin