जयपुरताज़ा समाचार

मुख्यमंत्री गहलोत ने दी बाट, माप एवं तोल मशीनों के सत्यापन पेनल्टी में एकबारीय छूट को मंजूरी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पोर्टेबल बाट, माप एवं तोल मशीनों का नियमित सत्यापन एवं मुद्रांकन नहीं करा पाने वाले उपयोगकर्ताओं को सत्यापन के लिए विलम्ब अथवा पेनल्टी शुल्क में 31 दिसम्बर, 2021 तक एक बारीय छूट दिये जाने की मंजूरी दी है।

उल्लेखनीय है कि विलंब शुल्क के कारण कई उपयोगकर्ता अपने बाट, माप एवं तोल मशीनों का सत्यापन एवं मुद्रांकन नहीं करा पा रहे थे। ऐसे में गरीब एवं लघु-मध्यम वर्ग के व्यावसायियों, उचित मूल्य दुकानदारों आदि ने इस शुल्क से शिथिलता दिए जाने का आग्रह किया था।

गहलोत की इस मंजूरी से उपयोगकर्ताओं को राहत मिलेगी और वे बिना किसी विलम्ब शुल्क के अपने बाट, माप एवं तोल मशीनों का सत्यापन करा सकेंगे। जिससे उपभोक्ताओं को सही माप एवं तोल सुनिश्चित कर उनके हितों का संरक्षण किया जा सकेगा।

Related posts

जिनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) से हुई 9 व्यक्तियों में ओमीक्रोन वायरस (Omicron virus) मिलने की पुष्टि, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) कर संपर्क में आए व्यक्तियों को किया आइसोलेट

admin

नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh Sanctuary) मामले में एनजीटी (NGT) के निर्देशों पर कार्रवाई क्या बंद कमरों में होगी? 4 सप्ताह में हाईपॉवर कमेटी को पेश करनी है एनजीटी में रिपोर्ट, 3 सप्ताह गुजरने के बावजूद अभी तक नहीं किया नाहरगढ़ का दौरा, परिवादी (complainant) ने व्यक्तिगत सुनवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

admin

राजस्थान विधानसभा उपचुनावः राज्य पुलिस ने 7 जिलों में 21.5 हजार से अधिक लोगों को पाबंद किया, अब तक 45 पिस्तौल, 25 कारतूस और 63 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्त

Clearnews