जयपुर

कोविड गाईडलाइन का उल्लंघन करने पर 8 प्रतिष्ठान और एक मैरिज गार्डन सीज

नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज द्वारा कोविड गाईडलाइन एवं कर्फ्यू की अवहेलना करने वालों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को मालवीय नगर जोन में शिव निवास मैरिज गार्डन को सीज किया गया। उपायुक्त सुरेश चैधरी ने बताया कि गार्डन में रविवार को आयोजित विवाह कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोग उपस्थित थे। संचालक द्वारा जुर्माना नहीं भुगतने पर गार्डन को सीज कर दिया गया।

राजस्व अधिकारी दीपिका गजराज एवं सतर्कता शाखा की टीम ने सोमवार को सांगानेर क्षेत्र में आयोजित विवाह समारोह का निरीक्षण किया। इस दौरान 3 मैरिज गार्डनों में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन मिलने पर 35 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। सांगानेर के गुलाब विहार मैरिज गार्डन और इन्द्रप्रस्त मैरिज गार्डन से 5-5 हजार रुपये तथा एमरल्ड मैरिज गार्डन से 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

इसी प्रकार हैरिटेज निगम के सिविल लाईन जोन में कर्फ्यू नियमों की अवहेलना करने पर गुर्जर की थड़ी स्थित गणेश तेल घानी, शिव ट्रेडर्स चम्पा नगर तथा आजाद मार्ग, सी-स्कीम स्थित मियाजी की बिरयानी प्रतिष्ठानों को सीज किया गया और 5 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। किशनपोल जोन में उपायुक्त सोनाराम चैधरी के नेतृत्व में टीम ने कोविड गाईडलाइन का पालन नहीं करने पर पोलोविक्ट्री के पास स्थित ढाबे को सीज किया और 15 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला।

आदर्श नगर जोन में स्वास्तिक पवित्र भोजनालय बर्फखाना एवं नागेश्वर सन् ऑफ रामेश्वर फास्ट फूड को सीज किया गया। हवामहल आमेर जोन में सीताराम बाजार ब्रहम्पुरी स्थित फैक्ट्री आउटलेट तथा जनता बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान को सीज किया गया। इस दौरान कोरोना गाईडलाइन का उल्लंघन करने वालों से 6 हजार 900 रुपये का जुर्माना वसूला गया। हैरिटेज की सतर्कता शाखा द्वारा कोविड गाईडलाइन का उल्लंघन करने वाले 59 व्यक्तियों का चालान कर 17 हजार 100 रुपये का जुर्माना वसूला गया। ग्रेटर में सतर्कता शाखा द्वारा 4 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

वार्डों को किया जा रहा सेनेटाइज
नगर निगम हैरिटेज की ओर से सभी वार्डों में सेनेटाइजेशन का काम कराया जा रहा है। अभी तक 48 वार्डों में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा चुका है और शेष वार्डों में अगले दो-तीन दिनों में सेनेटाइजेशन का कार्य करा दिया जाएगा। सेनेटाइजेशन के कार्य में 15 दमकलों को लगाया गया है। प्रतिदिन 500 लीटर से ज्यादा सोडियम क्लोराइट का इस्तेमाल करके एक लाख लीटर सॉल्यूशन का छिड़काव करवाया जा रहा है। इसके अलावा घरों के अंदर सेनेटाइजेशन के लिए अगल से टीमें तैयार की गई है।

Related posts

राजस्थान में ऊष्ट्र कल्याण शिविरों का आगाज, रेबारियों के डेरों में पहुंच किया उपचार

admin

अवैध खनन मामलों में घिरी राजस्थान सरकार ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई तेज, सात दिनों में 300 से अधिक प्रकरण

admin

राजस्थान सरकार ने कोरोना काल में 2 माह के पेयजल (Drinking Water) बिलों का भुगतान किया स्थगित, घरेलू उपभोक्ताओं के अप्रेल-मई 2021 के बिलों का भुगतान जुलाई-अगस्त के बिलों में होगा समायोजित

admin