जयपुरताज़ा समाचार

स्टार वेयरहाउसिंग ने राजस्थान के परिवहन मंत्री खाचरियावास को 60 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेंट किये

कोरोना संकट में मरीजों की मदद करने के लिए ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए स्टार वेयरहाउसिंग एवं एग्रीबाजार ऐप के संस्थापक एमडी अमित अग्रवाल व  गोयल ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल, शास्त्री नगर के निदेशक डॉ. विनय गोयल द्वारा से सिंगापुर से आयात की हुई 60 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनों को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को भेंट की गयीं।

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भामाशाहों से कोरोना काल में मदद की अपील करते हुए स्टार वेयरहाउसिंग को धन्यवाद देते हुए

ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेंट के लिए आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बड़े भामाशाह आगे बढ़कर जनसेवा में हाथ बढ़ा रहे हैं, इसके लिए मैं सभी को साधुवाद प्रेषित करता हूं। राज्य सरकार को जो 60 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनें भेंट की गई हैं इससे राज्य सरकार को कोरोना संकट से निपटने में बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले भी राज्य सरकार को मदद के लिए सभी लोगों से अपील कर चुके हैं। मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता के लिए में सभी लोगों से अपील करूंगा कि वे  इस संकट की घड़ी में आगे आएं क्योंकि इस वक्त कोरोना संकट से बचाने के लिए हम सब लोगों को राज्य सरकार के साथ अब खड़े होकर आर्थिक, मेडिकल इक्विपमेंट की मदद और जहां हम रहते हैं, वहां पर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय आपदा है इस वक्त जो भी आगे आकर मदद करेगा मानवता की सेवा करेगा भगवान का आशीर्वाद मिलने के साथ ही पूरी इंसानियत से भी उसे आशीर्वाद मिलेगा। कार्यक्रम में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ गोयल ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ विनय गोयल, पार्षद मनोज मुदगल, समाजसेवी-अनुपम शर्मा, मोहित तांबी, सुभाष परमार,  एडवोकेट सत्येंद्र सिंह उपस्थित थे।

Related posts

नगर निगम जयपुर हैरिटेज 20 थ्री इन वन सीवर जेटिंग मशीनों से मजबूत करेगा सीवर सिस्टम, सीवर सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीनें उपयोग करने वाला देश का तीसरा शहर बना जयपुर

admin

इंस्टाग्राम पर खोल रखी थी हथियारों की दुकान… 8 पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

Clearnews

नाहरगढ़ सेंचुरी (Nahar Gadh sanctuary) में वन अधिकारियों (Forest Officers) की मिलीभगत से नया रास्ता (New Route) बनाने का प्रयास, जेसीबी चलाई

admin