अजमेरकोरोना

10 मई की सुबह अजमेर के लिए लायी नयी राहत, एनडीआरएफ की निगरानी में दिल्ली से शहर में पहुंचा ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट, सेटेलाइट अस्पताल में होगा स्थापित

कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या और इस महामारी में जरूरी ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बाद सोमवार, 10 मई की सुबह अजमेर के लिए राहत की खबर लेकर आई। ब्रिटेन से 500 लीटर क्षमता वाला ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र यानी  ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट अजमेर के सेटेलाइट अस्पताल पहुंच गया है, अब वहां उसे इंस्टॉल करने की तैयारियां की जा रही है ।

उल्लेखनीय है कि देशभर में ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बाद ब्रिटेन से ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट भारत के अलग-अलग जिलों में पहुंचने लगे हैं। दिल्ली से देर रात को सड़क मार्ग से रवाना हुए ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट 10 मई को आदर्श नगर सेटेलाइट अस्पताल पहुंच गया। नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की देखरेख में इसे अस्पताल में स्थापित किया जाएगा, जिसके बाद 100 सिलेंडर रोजाना तैयार हो सकेंगे। इस तरह अनेक जिंदगियों को मेडिकल ऑक्सीजन के जरिए बचाया जा सकेगा।

एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर संजय सिंह बेनीवाल ने बताया कि एनडीआरएफ की देखरेख में इसे सावधानीपूर्वक अजमेर लाया गया है और प्रशासन के निर्देश पर इसे आदर्श नगर सेटेलाइट अस्पताल में स्थापित किया जाएगा। इस प्लांट के अस्पताल तक पहुंचने के बाद, इसकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

Related posts

आओ प्रकृति से हाथ मिलाएं

admin

यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर, गहलोत ने लिखा विधायकों को पत्र

admin

पंचायत आम चुनाव 2020 प्रथम चरण के लिए मतदान 28 सितम्बर को

admin