कोरोना

यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर, गहलोत ने लिखा विधायकों को पत्र

जयपुर। कोरोना संक्रमण के दौर में राज्य की रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है और मृत्युदर 1 प्रतिशत से नीचे आ गई है। लेकिन, यूरोप और रूस में कोरोना की दूसरी लहर ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण के संबंध में सभी विधायकों को पत्र लिखकर कोरोना अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है।

गहलोत ने अपने पत्र में सभी पार्टियों के विधायकगणों को कोरोना के बारे में विशेषज्ञों द्वारा दी गईं नई जानकारियां साझा की। यूरोप में आयी कोरोना की दूसरी लहर का जिक्र करते हुए सभी विधायकों से सावधानी बरतने और लोगों के बीच इस बीमारी को लेकर जागरुकता लाने की अपील की और विधायकों को राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन’ और ‘नो मास्क, नो एंट्री’ अभियान में भाग लेने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने सभी विधायकगणों से अपील की है कि इन दोनों गैर राजनीतिक अभियानों में हिस्सा लेकर राज्य से कोरोना संक्रमण को खत्म करने में भागीदार बनें। मुख्यमंत्री ने विधायकों से आग्रह किया कि जनता और कार्यकर्ताओं से मिलते समय सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा ध्यान रखें और जनता और कार्यकर्ताओं को बिना जरूरी काम घर से ना निकलने के लिये प्रेरित करें।

Related posts

राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव

admin

मावठे में आया पानी कहीं बह नहीं जाए

admin

सुभाष चौक : एक ही घर में मिले 26 कोरोना केस

admin