जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में कन्वलसेंट प्लाज्मा की कीमत 16,500 से घटाकर 10 हजार रुपये की गयी

कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए राजस्थान में कन्वलसेंट प्लाज्मा की कीमत में कमी की घोषणा की गई है। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए काम आने वाली कन्वलसेंट प्लाज्मा (200ml.) की कीमत 16 हजार 500 रुपये से घटाकर 10 हजार रुपये करने के निर्देश दिए हैं।

इस आशय की जानकारी देते हुए चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि  राजस्थान राज्य के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए प्लाज्मा थैरेपी (200ml.) की अधिकतम दर 16 हजार 500 रुपये निर्धारित की गई थी। उन्होंने कहा कि दर में आंशिक संशोधन करते हुए एक यूनिट कन्वलसेंट प्लाज्मा (200ml.) की दर अब 10 हजार रुपये निर्धारित की गई है।

Related posts

राजस्थान के सभी जिलों में पंच-गौरव कार्यक्रम शुरू करेगी राज्य सरकार, हर जिले में एक-एक उपज, वानस्पतिक प्रजाति, उत्पाद, पर्यटन स्थल एवं खेल पर रहेगा विशेष फोकस

Clearnews

जयपुर में सहकार दीपोत्सव मेले का विधिवत शुभारम्भ, सस्ती दरों पर उपलब्ध ग्रीन पटाखे एवं त्योहारी सामग्री उपलब्ध

Clearnews

पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का सप्तम सत्र बुधवार से

admin