जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में कन्वलसेंट प्लाज्मा की कीमत 16,500 से घटाकर 10 हजार रुपये की गयी

कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए राजस्थान में कन्वलसेंट प्लाज्मा की कीमत में कमी की घोषणा की गई है। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए काम आने वाली कन्वलसेंट प्लाज्मा (200ml.) की कीमत 16 हजार 500 रुपये से घटाकर 10 हजार रुपये करने के निर्देश दिए हैं।

इस आशय की जानकारी देते हुए चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि  राजस्थान राज्य के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए प्लाज्मा थैरेपी (200ml.) की अधिकतम दर 16 हजार 500 रुपये निर्धारित की गई थी। उन्होंने कहा कि दर में आंशिक संशोधन करते हुए एक यूनिट कन्वलसेंट प्लाज्मा (200ml.) की दर अब 10 हजार रुपये निर्धारित की गई है।

Related posts

राजस्थान में ग्रीन हाइड्रोजन नीति को कैबिनेट से मिली मंजूरी

Clearnews

पंजाब (Punjab) में कैप्टन अमरिंदर (Capian Amrinder)के सहारे भाजपा (BJP), दोनों में हुआ चुनावी गठबंधन (elecroral alliance)

admin

राज-सिलिकोसिस पोर्टल मे AI आधारित चेस्ट x-ray ऐप्लीकेशन का शुभारंभ, तकनीक के आधार पर Radiologists को सिलिकोसिस पीड़ित की पहचान मे मिलेगी मदद

Clearnews