कोरोनाजयपुर

कोरोना महामारी ( corona pandemic) में दूसरों की जान बचाने के लिए किया रक्तदान

कोरोना महामारी ( corona pandemic) के भीषण दौर में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो दूसरों की जान बचाने में जुटे हैं। जयपुर में नर्सेंज दिवस के उपलक्ष में रक्तकोष फाउंडेशन के एवम् संस्थापक जितेंद्र कुमार सोनी (आईएएस) नागौर और केयर एट होम के संयुक्त तत्वावधान में मानसरोवर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 64 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर के लिए स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक व सुमन ब्लड बैंक ने सेवा दी। जयपुर जिला संयोजक रोहित शर्मा और जिला सचिव करण सिंह ने अपनी टीम के सहयोग से रक्तदान कराया। शिविर का आयोजन दो स्थानों पर राज आंगन रिसोर्ट, पत्रकार कॉलोनी और मानसरोवर स्थित सुमन ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। इस दौरान रक्त कोष फाउंडेशन के आयुष गुप्ता, अतुल, मुनीश, महेश अगम, मुकेश के साथ केयर एट होम से ओम रूपानी, नीड फाउंडेशन से सुही खंडेलवाल ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया।

Related posts

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर रेलकर्मियों ने किया योग अभ्यास

admin

भाजपा सांसद (Member of parliament) किरोड़ीलाल मीणा ने सवाईमाधोपुर में कोविड के कारण निराश्रित (shelter less) हुए बच्चों को संबल (support) का मामला उठाया, जयपुर में परिवहन मंत्री खाचरियावास ने निराश्रित बच्चे को सहायता प्रदान की

admin

राज्यपाल पर संविधान की मर्यादा को बचाये रखने की भी जिम्मेदारी-धनखड़

admin