जयपुरताज़ा समाचार

ऑपरेशन हाईवे ( Operation Highway) के तहत बड़ी कार्रवाईः हाईवे स्थित ढाबे पर टैंकरों से केमिकल (Chemical) चोरी करते रंगे हाथों 05 गिरफ्तार, केमिकल भरे 60 ड्रम व टैंकर सहित लाखों रुपयों का केमिकल जब्त

ऑपरेशन हाईवे ( Operation Highway) के तहत जयपुर ग्रामीण डीएसटी व दूदू थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर हाईवे पर टैंकरों से केमिकल चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए केमिकल (Chemical) से भरे 60 ड्रम व टैंकर सहित लाखों रुपयों का केमिकल जब्त किया है और 5 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है।

ये हैं वे पांच मुल्जिम

ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार मुल्जिम मंगल सिंह पुत्र रेशम सिंह जट सिख (55) जिला नवाशहर, पंजाब (ट्रक चालक), लाखा राम पुत्र बिशनाराम जाट (30) थाना चौहटन जिला बाड़मेर (ट्रक खल्लासी), जमाल खां पुत्र मुरीद खां (50) थाना सदर पाली, हरि सिंह पुत्र रेवत सिंह (32) थाना बाप जिला जोधपुर तथा पूसा राम पुत्र रामस्वरूप प्रजापत (40) थाना दूदू जिला जयपुर ग्रामीण के रहने वाले है। मुख्य सरगना भंवर सिंह राजपूत फरार हो गया। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

    शर्मा ने बताया कि थाना दूदू इलाके में टैंकरों से केमिकल चोरी की वारदातों की सूचना पर एएसपी दूदू ज्ञानप्रकाश नवल व सीओ दूदू विजय सेहरा के निर्देशन में सूचना संकलित करने के लिए टास्क डीएसटी के एसआई हेमराज मीणा दिया गया। एसआई हेमराज ने 2-3 दिन दूदू में रहकर गुप्त सूचनाएं संकलित कर बुधवार, 26 मई को थानाधिकारी दूदू पूरन मल के साथ संयुक्त रूप में अजमेर-दूदू रोड पर होटल गढ़वाल प्लाजा में रेड मारी।

36 हजार लीटर वाले टैंक की सील तोड़ी

इस होटल गढ़वाल प्लाजा में बेहद गुजरात से बारपुर, उत्तराखण्ड जा रहे 36 हजार लीटर केमिकल टैंकर की सील तोड़कर केमिकल की चोरी करते हुए मौके से रंगे हाथों चालक सहित 05 व्यक्तियों को गिरफतार किया। मौके से 58 बड़े ड्रम व 6 छोटे ड्रम केमिकल से भरे हुये जब्त किये। मौके पर खड़ी एक पिकअप सहित 36 हजार लीटर केमिकल से भरे हुए  टैंकर को भी जब्त किया।

Related posts

जयपुर में सफाईकर्मी (cleanliness workers) 13 मई से जा सकते हैं हड़ताल पर, नगर निगम अधिकारियों द्वारा होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमितों के मेडिकल वेस्ट की उचित निस्तारण व्यवस्था नहीं करने से 15 से अधिक सफाईकर्मियों की मौत

admin

राजस्थान में 4615 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्तावों पर एसईसी ने की चर्चा

admin

राजस्थान में मिल रहा देश का सबसे सस्ता गैस सिलेंडर, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के सफल क्रियान्वयन में एलपीजी गैस सिलेंडर वितरकों की भूमिका अहमः मुख्यमंत्री गहलोत

Clearnews