जयपुर

राजस्थान में 6 नए उप परिवहन कार्यालय (sub transport office) खोलने की स्वीकृति, 3 नए जिला परिवहन कार्यालय (DTO)भी खुलेंगे

परिवहन विभाग द्वारा बुधवार को प्रदेश में 6 नए उप परिवहन कार्यालय (sub transport office) और 3 जिला परिवहन कार्यालय (DTO) खोलने की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। जल्द ही यह कार्यालय शुरू कर दिए जाएंगे।

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया परिवहन विभाग से संबंधित कार्यों के लिए आमजन को और अधिक राहत मिलने वाली हैं। लाइसेंस, वाहनों के पंजीयन (registration), अनुज्ञापत्र (permit) सहित अन्य परिवहन कार्यों के लिए उन्हें अब ज्यादा दूर नहीं जाना होगा।

खाचरियावास ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में नए परिवहन कार्यालय खोलने की घोषणा की गई थी। परिवहन विभाग द्वारा घोषणा की क्रियान्विति के लिए स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं। स्वीकृतियों के बाद अब प्रदेश में 57 जिला परिवहन कार्यालय और 29 उप परिवहन कार्यालय हो गए हैं।

परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि नए उप परिवहन कार्यालयों में जल्द ही काम शुरू हो जायेगा। इससे परिवहन संबंधित कार्यों के निस्तारण में अधिक तेजी आयेगी। पोकरण के उप परिवहन कार्यालय को जिला परिवहन कार्यालय में क्रमोन्नत किया गया है। सादुलशहर में नवीन जिला परिवहन कार्यालय खोला गया है। सुमेरपुर में उप परिवहन कार्यालय को जिला परिवहन कार्यालय में क्रमोन्नत किया गया है। वहीं रावतभाटा, जैतारण, कुचामन सिटी, खाजूवाला, कामां और चाकसू में उप परिवहन कार्यालय खोले गए हैं।

Related posts

‘विश्व के गांधी’ व्याख्यान एवं प्रतिमा का अनावरण

admin

सहयोग एवं उपहार योजना में 11 करोड़ का अतिरिक्त बजट मंजूर

admin

जयपुर मैराथन को सीएम ने दिखाई हरी झंडीः 42 किलोमीटर दौड़े देश-विदेश के रनर्स

Clearnews