जयपुर

जयपुर व्यापार महासंघ का कोरोना ( Corona) से सावधान रहने के लिए जागरूकता अभियान

जयपुर व्यापार महासंघ ने आमजन को कोरोना से सावधान रहने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके लिए ई-रिक्शों पर कैसेट द्वारा नागरिकों से No mask no Movement व सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन का सख्ती से पालने करने का आग्रह किया जा रहा है।

जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल व महामंत्री सुरेंद्र बज ने छोटी चौपड़ से इन ई-रिक्शों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जयपुर व्यापार महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, मुख्य सलाहकार राजेंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष सर्व चंद्र कुमार रुपाणी,  मिंतर सिंह राजावत, बाबू खान मंसुरी,  नीरज लुहाड़िया, चंद्र प्रकाश राणा, कोषाध्यक्ष सौभागमल अग्रवाल व अन्य सदस्य गण उपस्थित थे इस अवसर पर जयपुर व्यापार महासंघ द्वारा नागरिकों में मास्क भी वितरित किए गए

Related posts

ट्रॉमा की बड़ी वजह-सड़क दुर्घटनाएं, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ऐसी घटनाओं में लाई जा सकती है कमी

admin

राजस्थान में समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन की 1 नवम्बर से एवं मूंगफली की 18 नवम्बर से खरीद

admin

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 जयपुर के निकट अचरोल में वीडियो कोच बस में आग लगी

admin