जयपुरताज़ा समाचार

कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination): दो करोड़ के पार राजस्थान, देश में चौथे स्थान पर

राजस्थान सरकार में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा मंगलवार, 16 जून को दोपहर में दो करोड़ के पार चला गया। इस तरह देश भर में दो करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात के बाद राजस्थान चौथा राज्य बन गया है।

जब वैक्सीनेशन कार्यक्रम शाम को समाप्त हुआ, तब तक राज्य में टीकाकरण का आंकड़ा कुल 2 करोड़ 42 हजार से ज्यादा को पार कर गया। इनमें से 1 करोड़ 66 लाख 81 हजार 833 लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है और 33 लाख 60 हजार 183 लोगों को दूसरी डोज भी लग गई। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कुल 897 केंद्रों पर कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है इसमें से 847 सरकार चिकित्सा केंद्र हैं और 50 निजी चिकित्सा केंद्र हैं।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत राज्य में  2 करोड़ वैक्सीनेशन डोज लगने पर टीकाकरण से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है एवं इसी लगन व उत्साह के साथ भविष्य में भी निष्ठापूर्वक कार्य कर प्रदेशवासियों को कोविड-19 वायरस के प्रभाव से बचाने में तत्परता से सहयोग का आह्वान किया है।

Related posts

कम पेट्रोल डालने की शिकायत की तो पंप वालों ने कर दिया जानलेवा हमला

admin

राजस्थान बजटः पीएनजी और सीएनजी पर से वैट घटाया, छह नये ट्रोमा सेंटर भी खुलेंगे

Clearnews

मासूम गौरव की मौत (death) मामले में एलआई (LI) और जेईएन (JEN) निलंबित

admin