जयपुर

राजस्थान रोड़वेज (Rajasthan roadways) यात्रियों (travellers) का आंकड़ा प्रतिदिन 3.46 लाख के पार

राजस्थान में रोडवेज (Rajasthan roadways) ने कोरोना की दूसरी लहर के बाद शुरू किए गए बस संचालन में बुधवार को 8.04 लाख किलोमीटर बसें संचालित कर 3.46 लाख यात्रियों (travellers) को सफर कराया जो एक दिन में सर्वाधिक है।

रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुमति के बाद 10 जून, 2021 से बसों का संचालन शुरू किया गया। सभी मुख्य प्रबंधको से विचार विमर्श के बाद राज्य सरकार की गाइड लाईन के अनुसार ज्यादा से ज्यादा बसें संचालित करने के लिये निर्देशित किया गया।

कोराना की दूसरी लहर के बाद 1.86 लाख किलोमीटर बसें संचालित कर 74025 यात्रियों को सफर कराया गया। इस दौरान 16 जून को 8.04 लाख किलोमीटर बसें संचालित कर 3.46 लाख यात्रियों को सफर करवाया गया।

सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, बसों तथा बस स्टेण्डों का सेनेटाईजेशन एवं स्टाफ को सुरक्षा उपकरण लगातार देते रहने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिससे यात्री भार में बढोतरी हो रही है। सुरक्षा उपायों के चलते ही लोगों में निजी बसों की तुलना में रोडवेज बसों पर ज्यादा भरोसा बन रहा है।

सिंह ने बताया कि दूसरी लहर के बाद राजस्थान रोडवेज को अभी तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ समय की पाबन्दी के साथ बस संचालन की अनुमति मिली है। जिससे उन्ही राज्यो में बसों को संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य राज्यो जैसे जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, हिमाचाल एवं महाराष्ट्र सरकारो से अनुमति मिलने के बाद रोडवेज द्वारा संचालन शुरू कर दिया जावेगा।

Related posts

Jaipur: एसएमएस मेडिकल कॉलेज में सेवारत रेजिडेंट्स को 11 महीने से नहीं मिला वेतन

Clearnews

9 अगस्त को सांसद डॉ.किरोड़ी के जलक्रांति आंदोलन का आगाज, 75 हजार लोग तिरंगे के साथ करेंगे जयपुर कूच

admin

प्रशासन गांवों के संग (Prashashan gavaon ke sangh) अभियान में आमजन से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर अभियान को सफल बनाएं : गहलोत

admin