जयपुर

राजस्थान रोड़वेज (Rajasthan roadways) यात्रियों (travellers) का आंकड़ा प्रतिदिन 3.46 लाख के पार

राजस्थान में रोडवेज (Rajasthan roadways) ने कोरोना की दूसरी लहर के बाद शुरू किए गए बस संचालन में बुधवार को 8.04 लाख किलोमीटर बसें संचालित कर 3.46 लाख यात्रियों (travellers) को सफर कराया जो एक दिन में सर्वाधिक है।

रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुमति के बाद 10 जून, 2021 से बसों का संचालन शुरू किया गया। सभी मुख्य प्रबंधको से विचार विमर्श के बाद राज्य सरकार की गाइड लाईन के अनुसार ज्यादा से ज्यादा बसें संचालित करने के लिये निर्देशित किया गया।

कोराना की दूसरी लहर के बाद 1.86 लाख किलोमीटर बसें संचालित कर 74025 यात्रियों को सफर कराया गया। इस दौरान 16 जून को 8.04 लाख किलोमीटर बसें संचालित कर 3.46 लाख यात्रियों को सफर करवाया गया।

सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, बसों तथा बस स्टेण्डों का सेनेटाईजेशन एवं स्टाफ को सुरक्षा उपकरण लगातार देते रहने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिससे यात्री भार में बढोतरी हो रही है। सुरक्षा उपायों के चलते ही लोगों में निजी बसों की तुलना में रोडवेज बसों पर ज्यादा भरोसा बन रहा है।

सिंह ने बताया कि दूसरी लहर के बाद राजस्थान रोडवेज को अभी तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ समय की पाबन्दी के साथ बस संचालन की अनुमति मिली है। जिससे उन्ही राज्यो में बसों को संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य राज्यो जैसे जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, हिमाचाल एवं महाराष्ट्र सरकारो से अनुमति मिलने के बाद रोडवेज द्वारा संचालन शुरू कर दिया जावेगा।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में माइंस विभाग (mines department) द्वारा 2068 करोड़ का रेकार्ड राजस्व (record revenue) संग्रहित

admin

रीट को लेकर भाजपा के विरोध के बीच क्या कांग्रेस में भी चल रहा ‘शह-मात’ का खेल

admin

जिला परिषद (district council) और पंचायत समिति सदस्य (panchayat samiti member)चुनाव के दूसरे चरण में 65.88 फीसदी मतदान

admin