ताज़ा समाचार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल (Final) मुकाबला

वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साउथैम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम में 18 जून न्यूजीलैंड के साथ खेला जाना है। इसमें भारत दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों के साथ विराट कोहली के नेतृत्व में अपनी 11 सदस्यीय टीम मैदान में उतारेगा।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा तेज गेंदबाजी और रविचंद्रन अश्विन और रवीन्द्र जड़ेजा स्पिन गेंदबाजी का आक्रमण संभालेंगे। रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। मध्य क्रम में बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर ऋषभ पंत पर रहेगा।

उल्लेखनीय है कि बुमराह, रवींद्र जड़ेजा और मोहम्मद शमी तो ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई श्रृंखला के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद विवाह के लिए लंबा अवकाश लिया था। जड़ेजा और शमी घायल होने के बाद ठीक होकर टीम में लौटे हैं।

भारत की 11 सदस्यीय टीम इस प्रकार है, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yog Day) 21 जून 2021: कोरोना (Corona) के मद्देनजर राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) का घर पर ही रहकर योगाभ्यास करने का आग्रह

admin

चिकित्सा संस्थानों (Medical Institutions) के भवनों और उनके निर्माण कार्य का शिलान्यास, चिकित्सा महाविद्यालयों (Medical Colleges) में 203 फैकल्टी पदों पर वेकैंसी (Vacancy) भी निकली, 6 से 23 अगस्त किये जा सकेंगे आवेदन

admin

सरकार मेरी चिंता छोड़ उन लोगों को सुरक्षा दे, जो जेहादियों के निशाने पर हैं : किरोड़ी

admin