जयपुरताज़ा समाचार

राजनीति की भेंट चढ़ा श्री अग्रवाल समाज की ओर से आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प, अचानक करना पड़ा रद्द

 श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर की ओर से शनिवार, 19 जून को आगरा रोड स्थित श्री अग्रसेन छात्रावास में कोविड वैक्सीन कैम्प आयोजित किया जाना था लेकिन यह कैम्प स्थानीय राजनीति की भेंट चढ़ गया। जयपुर जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा व सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा के आदेश से आयोजित होने वाले कैंप को अचानक निरस्त कर दिया गया। इससे कैंप में आने वाले समाज के बंधुओं को बिना वैक्सीन लगवाये ही वापस लौटना पड़ा और आयोजिक समिति को उनका कोपभाजन बनना पड़ा।   

श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश भाड़ेवाला व महामंत्री जगदीश नारायण ताड़ी के साथ अन्य पदाधिकारी इस मामले मे जब सीएमएतओ कार्यालय जाकर चिकित्सा अधिकारियों से मिले और उनसे निरस्त होने का कारण पूछा तो अधिकारियों ने कहा कि यह कैम्प ऊपरी आदेश के चलते निरस्त कर दिया गया है और यहां सिर्फ क्षेत्रीय विधायक के कहने से ही कैम्प लगाया जा सकता है।

कैंप आयोजन समिति का कहना है कि स्थानीय विधायक की अनुमति के नाम पर कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प लगाने के लिए राजनीतिक लाभ-हानि देखी जा रही है जबकि केन्द्र व राज्य सरकार के यह स्पष्ट आदेश हैं कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाना अनिवार्य है। इस काम में यदि समाज आगे आकर कार्य करना चाहता है, तो उसे राजनीतिक कारणों से करने नहीं दिया जा रहा है। अग्रवाल समाज समिति की ओर से कोरोना महामारी के दौरान राजनीति की इन कुटिल चालों की घोर निंदा की गयी है।

Related posts

राजस्थान में शुक्रवार से राजकीय चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध ओपीडी और आईपीडी सुविधाएं होगी निःशुल्क

admin

राजस्थान में शहरी क्षेत्र (urban area) के युवाओं को स्वरोजगार (self employment) के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड (Indira Gandhi City Credit card) योजना लागू

admin

बड़ी वारदात की फिराक में बिना नम्बर की गाड़ी में घूमते दो बदमाश गिरफ्तार

admin