जयपुर

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर रेलकर्मियों ने किया योग अभ्यास

7वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रेलकर्मियों में योग के प्रति जागरूकता लाने तथा योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिये कोविड प्रोटोकॉल की पालन करते हुए जगतपुरा स्थित अधिकारी क्लब में प्रातः 06.15 से 07.15 बजे तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए योग अभ्यास का आयोजन किया किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश, अपर महाप्रबंधक गौतम अरोडा सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण तथा कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार योग दिवस पर जगतपुरा स्थित अधिकारी क्लब में भारती योग संस्थान के योग ट्रेनर्स द्वारा रेलकर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए योग की विभिन्न क्रियाओं के अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में रेलकर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उत्साह के साथ भाग लिया।

आनन्द प्रकाश ने स्वास्थ के प्रति जागरूकता के लिए इस आयोजन में भाग लेकर सभी रेलकर्मियों को प्रेरित करने का संदेश दिया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि योग प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की देन है। नियमित योगाभ्यास हमारी नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक बनाता है। उन्होंने योग दिवस के अवसर पर रेलकर्मियों का आव्हान किया कि वह योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें तथा वर्तमान परिपेक्ष में स्वस्थ रहने और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग को अपनायें।

Related posts

रेप पीडि़त (Rape Victim) के परिजनों (Family Members) की फोटो लगाने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ जयपुर (Jaipur) में परिवाद

admin

राजस्थान जिला न्यायालयों (Rajasthan District Courts ) को वीसी रिमोट पाइंट (VC Remote Point ) से जोड़ा

admin

हाउसिंग बोर्ड का प्रोजेक्ट मैनेजर 1 लाख की घूस लेते गिरफ्तार

admin