जयपुर

जनसेवक (public servant) का आपके द्वार अभियान के तहत खाचरियावास (Khachariyawas) ने लोगों के बीच पहुंचकर किया समस्याओं का समाधान

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने मंगलवार को जनसेवक (public servant) आपके द्वार अभियान के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइंस के शास्त्री नगर का दौरा किया और जनता से समस्याएं सुनी।

खाचरियावास सुबह 7 बजे नगर निगम, जेडीए, जलदाय विभाग, बिजली विभाग सहित लगभग सभी विभाग के अधिकारियों के साथ शास्त्री नगर स्थित वार्ड 31 में लोगों के बीच पहुंचे और वार्ड की प्रत्येक गली में पहुंचकर लोगों की जन समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को जन समस्याओं के समाधान के निर्देश जारी किए।

उन्होंने वार्ड 31 में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और सभी जगह लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह खाचरियावास का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया कि कोरोना संकट में राज्य सरकार ने फ्री इलाज की व्यवस्था करके जनता को बड़ी राहत प्रदान की। टीबी अस्पताल सुभाष नगर को कोविड सेंटर बनाकर क्षेत्रीय जनता को बड़ा लाभ दिया। इससे लोगों को दूर नहीं जाना पड़ा और नागरिकों को निशुल्क इलाज का लाभ मिला।

इस दौरान लोगों को मास्क, सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। मंत्री खाचरियावास ने भट्टा बस्ती थाने का भी जायजा लिया और थाने में जनता के लिए स्वागत कक्ष एवं टीन शेड लगाने के लिए अपने कोटे से 10 लाख रुपए जारी किए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें, बेवजह आसपास के लोगों को पुलिस परेशान नहीं करें क्योंकि मौत की जंग के बाद जिंदगी को पटरी पर लाना बहुत जरूरी है। इस वक्त रोजगार का बड़ा संकट बना हुआ है। लॉक डाउन के बाद एक बार फिर जिंदगी पहले की तरह पटरी पर आनी चाहिए।

खाचरियावास ने आज वार्ड नंबर 31 में गुर्जर चौक, लंकापुरी, इमाम चौक, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 1 एवं 2, जे पी कॉलोनी सेक्टर 3 सहित समस्त वार्ड का दौरा कर हालात जाने। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सभी ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके।

Related posts

ऑपरेशन हाईवे ( Operation Highway) के तहत बड़ी कार्रवाईः हाईवे स्थित ढाबे पर टैंकरों से केमिकल (Chemical) चोरी करते रंगे हाथों 05 गिरफ्तार, केमिकल भरे 60 ड्रम व टैंकर सहित लाखों रुपयों का केमिकल जब्त

admin

राजस्थान (rajasthan) सरकार(govt.) ने अलवर रेप प्रकरण (alwar rape case) की जांच सीबीआई (cbi) को सौंपने का लिया निर्णय

admin

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023: पिछले दो दिन में 26 करोड़ से अधिक और अब तक 63 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री जब्त

Clearnews